सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   DHSE Kerala Plus One, Plus Two board exam 2026 datesheet out; Exams from March 5; apply by November 25

DHSE Kerala Date Sheet: केरल बोर्ड 11वीं-12वीं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की डेटशीट जारी, मार्च में होगा आयोजन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 29 Oct 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

DHSE Kerala Date Sheet 2026: केरल बोर्ड ने कक्षा 11वीं (प्रथम वर्ष) और कक्षा 12वीं (द्वितीय वर्ष) की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। +2 की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 मार्च से 27 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएगी।

DHSE Kerala Plus One, Plus Two board exam 2026 datesheet out; Exams from March 5; apply by November 25
DHSE Kerala Date Sheet 2026 - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DHSE Kerala Date Sheet 2026: उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, केरल (DHSE) ने केरल बोर्ड कक्षा 11वीं (प्रथम वर्ष) और कक्षा 12वीं (द्वितीय वर्ष) की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। नोटिस के अनुसार, केरल +2 बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से आयोजित की जाएगी। कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

मार्च में होंगी परीक्षाएं

12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च को भौतिकी, समाजशास्त्र, नृविज्ञान विषयों के साथ शुरू होगी, इसके बाद गृह विज्ञान, गांधीवादी अध्ययन, दर्शनशास्त्र, पत्रकारिता, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी की परीक्षा होगी। परीक्षा 28 मार्च को अंग्रेजी भाग 1 विषय के साथ समाप्त होगी। 

केरल बोर्ड कक्षा 11 परीक्षा 5 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 11 के छात्रों के लिए प्रवेश पत्र 16 फरवरी, 2026 से उपलब्ध होंगे। केरल प्लस वन और प्लस टू आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2025 है।

अधिसूचना के अनुसार, केरल द्वितीय वर्ष की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (प्लस टू) में सतत मूल्यांकन (सीई), व्यावहारिक मूल्यांकन (पीई) और अंतिम मूल्यांकन (टीई) घटक शामिल होंगे। प्रथम वर्ष (प्लस वन) परीक्षा में केवल सीई और टीई शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 जनवरी से

परीक्षा में बैठने के पात्र होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में सीई (सामान्य अध्ययन) से गुजरना होगा और न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी। कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षा 22 जनवरी, 2026 से शुरू होगी, जबकि प्रवेश पत्र 15 जनवरी, 2026 से जारी किए जाएंगे।
 

आवेदन शुल्क

अधिसूचित शुल्क संरचना के अनुसार, केरल कक्षा 11वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नियमित परीक्षा शुल्क के अलावा 40 रुपये प्रमाणपत्र शुल्क के रूप में देने होंगे। 

SCOLE केरल के माध्यम से अतिरिक्त गणित (वाणिज्य) चुनने वाले छात्रों को 40 रुपये के प्रमाणपत्र शुल्क के साथ-साथ प्रत्येक सैद्धांतिक प्रश्नपत्र के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

पहली बार परीक्षा में बैठने वाले नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है, जबकि निजी और पूरक उम्मीदवारों को अपने संस्थानों के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

डेटशीट यहां देखें...

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed