JNU: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में 20 उम्मीदवार मैदान में, सेंट्रल पैनल में करीब 30 फीसदी महिला कैंडिडेट्स
JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव इस बार और भी रोचक होने जा रहे हैं। कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक सात उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खास बात यह है कि सेंट्रल पैनल में करीब 30 फीसदी महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
विस्तार
JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव 2025-26 को लेकर सेंट्रल पैनल के चार पदों पर चुनाव के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में है। बुधवार को चुनाव समिति के चेयरमैन रवि कांत ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। इसमें सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद पर सात उम्मीदवार उसके बाद महासचिव और संयुक्त सचिव पर पांच-पांच और सबसे कम उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। अलग-अलग स्कूलों में काउंसलर के पदों पर 111 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
सेंट्रल पैनल में करीब 30 फीसदी महिला उम्मीदवार शामिल है जबकि काउंसलर के पद पर 25 फीसदी महिला उम्मीदवार हैं। इस बार जेएनयू छात्र संघ चुनाव में 9047 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगी। जेएनयू में सेंट्रल पैनल के साथ काउंसलर के पद पर चार नवंबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर 30 अक्तूबर से स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) और एक नवंबर को यूनिवर्सिटी जीबीएम का आयोजन होगा। जेएनयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो नवंबर को प्रेसिंडेशियल डिबेट होगी।
चार नवंबर को दो पाली में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक चुनाव का आयोजन होगा। चुनाव को लेकर मतगणना उसी दिन रात नौ बजे से शुरू होगी और अंतिम परिणाम छह नवंबर को घोषित किया जाएगा।
वामपंथी संगठनों ने इन्हें उतारा मैदान में
वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन ने संयुक्त तौर पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अध्यक्ष पद के लिए आइसा से आदिती मिश्रा, एसएफआई से गोपिका बाबू, डीएसएफ से महासचिव के पद पर सुनील यादव, आइसा से संयुक्त सचिव के पद पर दानिश अली को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि एबीवीपी को मात देने के लिए आइसा, एसएफआई और डीएसएफ मिलकर चुनाव लड़ रहे है। पिछली बार एसएफआई गठबंधन में शामिल नहीं हुआ था।
सेंट्रल पैनल के लिए यह उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष के पद पर- आदिती मिश्रा
- अंगद सिंह
- राज रत्न राजोरिया
- शिंदे विजायलक्ष्मी
- विकास पटेल
- विकास
- शिरसावा इंदू
उपाध्यक्ष के पद पर
- गोपिका बाबू
- शेख शाहनवाज आलम
- तान्या कुमारी
महासचिव के पद पर
- गोपी कृष्णन यू
- प्रीति
- राजेश्वर कांत दुबे
- शोएब खान
- सुनील यादव
संयुक्त सचिव के पद पर
- अनुज
- दानिश अली
- कुलदीप ओझा
- मनमोहन
- रवि राज
कुछ संगठन एक और दो पद पर लड़ रहे चुनाव
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सिर्फ महासचिव के पद पर गोपी कृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष पद के लिए राज रत्न राजोरिया और महासचिव के लिए शोएब खान को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर विकास, उपाध्यक्ष पद पर शेख शाहनवाज आलम, महासचिव के पद पर प्रीति और संयुक्त सचिव वके पद पर कुलदीप ओझा को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष पद के लिए शिंदे विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारा है।
तीनों का नामांकन है वैध
वहीं चुनाव समिति ने राजेश्वर कांत दुबे, शिंदे विजयलक्ष्मी और विकास पटेल के नामांकन वैध होने को लेकर भी सूचना जारी की। दरअसल, तीनों पर प्रॉक्टोरियल जांच चल रही है। इस संबंध में मामला कोर्ट में लंबित है