DU Rozgar Mela: 5000 से अधिक ने किया पंजीकरण, 40 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल, छात्रों को मिलेंगे बेहतर अवसर
DU Rozgar Mela: डीयू रोजगार मेले के लिए पंजीकरण करने के आखिरी दिन रविवार सुबह तक पांच हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कर लिया था। रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी।
विस्तार
DU Job Fair: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। आठ अक्तूबर को डीयू स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन होगा।
डीयू सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर में ज्वाइंट डीन प्रोफेसर हेना सिंह ने कहा कि रोजगार मेले को लेकर छात्रों में उत्साह है। रोजगार मेले के लिए पंजीकरण करने के आखिरी दिन रविवार सुबह तक पांच हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कर लिया था।
40 से अधिक कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। इसमें आईटी सेक्टर, हॉस्पिटेलिटी सहित कई स्टार्टअप कंपनियां भी हिस्सा लेने आ रही है। कुछ कंपनी ऑनलाइन छात्रों से साक्षात्कार के लिए रूबरू होंगी। रोजगार मेले में डीयू के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम में नामांकित छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
ऐसे छात्र जो डीयू से पास हो चुके हैं वह भी रोजगार मेले का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए पंजीकरण करना जरूरी है। छात्रों की योग्यता के आधार पर उनका चयन होगा। डीयू में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रोजगार पाने के लिए यह अच्छा अवसर है।