{"_id":"5c0554b1bdec2241903d8601","slug":"exam-scheduled-of-isc-and-icse-declared-from-next-year-students-will-get-one-more-chance-to-pass","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ISC-ICSE का परीक्षा कार्यक्रम जारी, अगले साल से पास होने का मिलेगा एक और मौका","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
ISC-ICSE का परीक्षा कार्यक्रम जारी, अगले साल से पास होने का मिलेगा एक और मौका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Riya Kumari
Updated Mon, 03 Dec 2018 09:37 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
आईएससी व आईसीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। काउंसिलफॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त होंगी वहीं आईएससी की 12वीं की परीक्षाएं चार फरवरी से शुरू होंगी और 25 मार्च को समाप्त होंगी।
Trending Videos



विज्ञापन
विज्ञापन
अगले साल से पास होने के लिए मिलेगा एक और मौका
सीआईएससीई 2019 से असफल उम्मीदवारों को उसी वर्ष परीक्षा पास करने के लिए दूसरा मौका भी देगा। सीआईएससीई सचिव गेरी अराथून ने बताया कि चौथे विषय में असफल होने वाले आईएससी परीक्षार्थियों व पांचवें विषय में असफल होने वाले आईसीएसई परीक्षार्थियों के लिए परिणाम आने के बाद पूरक परीक्षाएं उसी साल कराई जाएंगी।