{"_id":"67fe2dc90c20930e020054d4","slug":"gujarat-tour-jaishankar-inaugurates-new-gymnastic-hall-smart-classroom-know-details-here-2025-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: विदेश मंत्री जयशंकर ने किया जिम्नास्टिक हॉल, स्मार्ट क्लासरूम और आंगनवाड़ी का उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Gujarat: विदेश मंत्री जयशंकर ने किया जिम्नास्टिक हॉल, स्मार्ट क्लासरूम और आंगनवाड़ी का उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 15 Apr 2025 03:28 PM IST
सार
Foreign Minister Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नर्मदा जिले में जिम्नास्टिक हॉल, स्मार्ट क्लासरूम और आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया, जो एमपीलैड फंड्स के तहत बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
- फोटो : X (@DrSJaishankar)
विज्ञापन
विस्तार
Foreign Minister S. Jaishankar Visit Gujarat: गुजरात के राज्यसभा सांसद और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को नर्मदा जिले में नए जिम्नास्टिक हॉल का उद्घाटन किया। इस हॉल में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, साथ ही उन्होंने एक स्मार्ट क्लासरूम और आंगनवाड़ी का उद्घाटन भी किया, जो उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLAD) के तहत बनाए हैं। यह उद्घाटन गुजरात दौरे के दूसरे दिन हुआ, जिसमें उन्होंने राजपिपला में स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी दौरा किया।
राजपिपला में स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र की नई सुविधाओं की सराहना करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा, "जब मैं छह साल पहले मंत्री बना था और नर्मदा जिले में पहली बार आया था, तो यहां के लोगों ने पासपोर्ट केंद्र की मांग की थी। अब यह सेवा केंद्र प्रति दिन 30-40 अपॉइंटमेंट्स के साथ कार्यरत है। लोग मानते हैं कि मैंने उनके लिए कुछ अच्छा किया है।"
जयशंकर ने अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा की शुरुआत सोमवार को की थी, जिसमें उन्होंने नर्मदा जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया, जिन्हें उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत अपनाया है।
Trending Videos
स्मार्ट क्लासरूम बच्चों के लिए स्कूल को दिलचस्प बनाते हैं- विदेश मंत्री
डॉ. जयशंकर ने एक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि यह कदम "स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाता है।" उन्होंने नर्मदा जिले के लाचरास गांव का दौरा भी किया, जो उन्होंने इस क्षेत्र में अपनाया है और वहां एक स्मार्ट आंगनवाड़ी और डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "मोबाइल युग में, स्मार्ट क्लासरूम बच्चों के लिए स्कूल को दिलचस्प बनाते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Good to be back in Lachras. Glad to inaugurate the smart Anganwadi and smart classroom there.
Small steps can make a big difference. pic.twitter.com/NX9mWQIGr3— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 15, 2025
राजपिपला में स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र की नई सुविधाओं की सराहना करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा, "जब मैं छह साल पहले मंत्री बना था और नर्मदा जिले में पहली बार आया था, तो यहां के लोगों ने पासपोर्ट केंद्र की मांग की थी। अब यह सेवा केंद्र प्रति दिन 30-40 अपॉइंटमेंट्स के साथ कार्यरत है। लोग मानते हैं कि मैंने उनके लिए कुछ अच्छा किया है।"
जिम्नास्टिक हॉल का भी किया उद्घाटन
उन्होंने चुटुबाई पुरानी स्पोर्ट्स कैंपस में जिम्नास्टिक हॉल का भी उद्घाटन किया। "नई सुविधाओं से बच्चों में उत्साह है, मुझे पूरा यकीन है कि कुछ बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। हमें बच्चों की क्षमता पहचानने और उन्हें अवसर और प्रशिक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए," उन्होंने कहा।जयशंकर ने अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा की शुरुआत सोमवार को की थी, जिसमें उन्होंने नर्मदा जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया, जिन्हें उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत अपनाया है।