CBSE Two-Exam: सिर्फ 40% विद्यार्थियों को ही देनी होगी 10वीं की दूसरी परीक्षा, ये छात्र नहीं हो सकेंगे शामिल
CBSE Two-Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा को लेकर एफएक्यू जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कौन से छात्र इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते और सभी मुख्य सवालों के जवाब स्पष्ट किए गए हैं।
विस्तार
CBSE Class 10 Two-Exam System 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 20 नवंबर को कक्षा 10वीं की दो बोर्ड परीक्षाओं के बारे में सभी शंकाओं को दूर करने के लिए एक वेबिनार रखा। इस वेबिनार में CBSE के अधिकारी, स्कूल के प्रधानाचार्य और देश भर के शिक्षक शामिल हुए। इसमें स्कूलों के लिए नियम, समय और जिम्मेदारियों को समझाया गया। CBSE ने कहा कि दोनों परीक्षाएं एक ही साल में होंगी और समान मानकों के अनुसार होंगी।
वेबिनार में CBSE ने स्कूल प्रधानाचारियों के सवालों के जवाब दिए। सवाल थे जैसे: परीक्षा का समय, परीक्षा कैसे चलेगी, और कर्मचारी कैसे उपलब्ध होंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि नए मूल्यांकन तरीके के लागू होने के बाद स्कूलों को परीक्षा चलाने के लिए क्या करना होगा। नीचे CBSE वेबिनार के आधार पर एक सरल FAQ गाइड दी गई है, जिसे पढ़कर सब आसानी से समझ सकते हैं।
कौन लिख सकता है दूसरी बोर्ड परीक्षा?
सीबीएसई कक्षा 10 की पहली बोर्ड परीक्षा मुख्य परीक्षा होगी और दूसरी बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक। यह उन छात्रों के लिए है जो अपने कुछ विषयों के अंक सुधारना चाहते हैं। दूसरी परीक्षा में बैठने के लिए छात्र का पहली बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होना जरूरी है। अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में अनुपस्थित रहा, तो वह दूसरी परीक्षा नहीं दे सकता।CBSE के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि बोर्ड को उम्मीद है कि लगभग 40% छात्र ही किसी विषय में दूसरी बार परीक्षा देंगे। सिंह ने यह जानकारी दो-परीक्षा योजना पर आयोजित वेबिनार के दौरान साझा की।
उन्होंने कहा कि यह अनुमान बोर्ड के आंतरिक विश्लेषण पर आधारित है। उन्होंने कहा, "दूसरी बोर्ड परीक्षा में, अधिकतम लगभग 40% बच्चे प्रत्येक मुख्य विषय में शामिल होंगे।"
कौन से विषय पात्र हैं?
दूसरी परीक्षा केवल उन विषयों के लिए है जिनमें छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। छात्र केवल उन विषयों को चुन सकते हैं जिनमें उनका एक्सटर्नल असेसमेंट 50 से अधिक अंक है। जिनके एक्सटर्नल असेसमेंट में 50 या उससे कम अंक हैं, वे दूसरी परीक्षा में पात्र नहीं होंगे।
दूसरी बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी कब जारी होगा?
- पहली कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम आने के बाद CBSE, दूसरी बोर्ड परीक्षा के लिए LOC जारी करेगा।
- स्कूलों के पास 15 दिन का समय होगा कि वे छात्रों की जानकारी सत्यापित, अपडेट और जमा करें।
- बोर्ड ने साफ कहा है कि कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा, इसलिए स्कूलों को समय पर आवेदन जमा करना जरूरी है।
दो बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य क्या है?
CBSE की यह दो-परीक्षा प्रणाली छात्रों को एक मुख्य परीक्षा और एक सुधार के लिए दूसरा मौका देती है। इसका फायदा यह है कि छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं बिना पूरे शैक्षणिक साल की संरचना बदले। दोनों परीक्षाओं में समान शैक्षणिक मानक लागू होंगे।
कक्षा 10 का आंतरिक मूल्यांकन कब तक पूरा करना होगा?
सीबीएसई कक्षा 10 का आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 के बीच पूरा करना होगा। स्कूलों को इस दौरान सभी मूल्यांकन पूरे करने और अंक समय पर दर्ज करने होंगे, ताकि परीक्षा कार्यक्रम सही ढंग से चले और परिणाम समय पर तैयार हो सकें।
शंकाओं और सवालों के लिए कहां संपर्क करें?
छात्र, अभिभावक और स्कूल अपनी शंकाओं या सवालों के लिए CBSE से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए वे व्हाट्सएप नंबर 79066 27715 या ईमेल info.exam@cbse.nic.in का उपयोग कर सकते हैं।