सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NIOS 10th, 12th March-April 2026 exam registration begins from today; apply till December 20 without late fee

NIOS: एनआईओएस कक्षा 10वीं-12वीं की मार्च-अप्रैल परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से शुरू, 20 दिसंबर तक करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 21 Nov 2025 12:40 PM IST
सार

NIOS March-April 2026 Exam: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से 10वीं-12वीं की मार्च-अप्रैल 2026 की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही है। बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 है। 
 

विज्ञापन
NIOS 10th, 12th March-April 2026 exam registration begins from today; apply till December 20 without late fee
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NIOS March-April 2026 Exam: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) मार्च-अप्रैल 2026 में एनआईओएस बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण आज, 21 नवंबर से शुरू करेगा। उम्मीदवार एनआईओएस मार्च और अप्रैल परीक्षा 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos


मार्च और अप्रैल 2026 की परीक्षाओं और सितंबर और अक्तूबर 2025 से पहले होने वाली सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए स्ट्रीम-I, ब्लॉक-I में नामांकित छात्रों के लिए, बिना विलंब शुल्क भुगतान के 20 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। एनआईओएस जल्द ही 10वीं-12वीं सार्वजनिक परीक्षा समय सारिणी 2026 प्रकाशित करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इतना है विलंब शुल्क

अभ्यर्थी 150 रुपये विलंब शुल्क के साथ एनआईओएस परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। 1 जनवरी से 10 जनवरी तक 1,600 रुपये का समेकित विलंब शुल्क स्वीकार किया जाएगा।

इसके अलावा, एनआईओएस के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को उत्तीर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से ब्लॉक/सत्र और माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष के बीच दो वर्ष का अनिवार्य अंतराल सुनिश्चित करना होगा।

हालांकि, जिन छात्रों के पास अपेक्षित दो साल का अंतराल नहीं है, वे अधिकतम चार विषयों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जिनमें वे विषय भी शामिल हैं जिनके लिए वे आगामी मार्च और अप्रैल 2026 की परीक्षाओं के लिए पहले से ही योग्य हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एनआईओएस परीक्षा में बैठने के लिए विषयों का सावधानीपूर्वक चयन करें। आवेदन जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ, अपेक्षित परीक्षा शुल्क एनआईओएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed