Nepal Unrest: प्रदर्शन के चलते ICAI ने नेपाल में स्थगित कीं 11 से 15 सितंबर तक की सीए परीक्षाएं; देखें नोटिस
ICAI CA September 2025: आईसीएआई ने प्रदर्शन के चलते सितंबर सत्र की सीए परीक्षाएं नेपाल में स्थगित करने का निर्णय लिया है। काठमांडू में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
विस्तार
ICAI CA Exam Postponed: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 11 से 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी हैं। यह फैसला नेपाल में चल रहे व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए लिया गया है।
संस्थान ने साफ किया है कि यह बदलाव केवल काठमांडू केंद्र के लिए है। बाकी सभी शहरों, केंद्रों और देशों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (30 मई 2025 को घोषित) के अनुसार ही आयोजित होंगी। नई परीक्षा तिथियां जल्द ही आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी की जाएंगी।
नेपाल में चल रहा विरोध प्रदर्शन
नेपाल में विरोध प्रदर्शन उस समय शुरू हुए जब सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म नियामकीय अनुपालन का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन इस कदम को युवाओं ने सेंसरशिप मानते हुए विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते आंदोलन बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शासन से जुड़े मुद्दों पर बड़े प्रदर्शनों में बदल गया।
पहले भी स्थगित हुई थीं परीक्षाएं
दो दिन पहले भी आईसीएआई ने नोटिस जारी कर काठमांडू केंद्र पर 9 और 10 सितंबर को होने वाली सीए परीक्षा स्थगित की थी। संस्थान ने कहा था, “8 सितंबर 2025 को जारी महत्वपूर्ण घोषणा संख्या 13-CA (EXAM)/SEPTEMBER/2025/IV के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि नेपाल में चल रहे व्यापक प्रदर्शनों के कारण 11, 12, 13, 14 और 15 सितंबर 2025 को होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं केवल काठमांडू (नेपाल) केंद्र पर स्थगित की जाती हैं।”