IIMB Placements 2026: समर प्लेसमेंट में 601 छात्रों को मिले इंटर्नशिप के ऑफर, लगभग 30% कंपनियां पहली बार शामिल
IIM Bangalore Placements 2026: आईआईएम बैंगलोर ने 2026 बैच के लिए समर प्लेसमेंट पूरी कर ली है। इस साल 601 छात्रों को 137 कंपनियों से इंटर्नशिप के ऑफर मिले। लगभग 30% कंपनियां पहली बार प्लेसमेंट में शामिल हुईं।

विस्तार
IIM Bangalore Summer Placements: आईआईएम बैंगलोर ने 2025-27 बैच के लिए अपने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्लेसमेंट पूरी कर ली है। इस साल, 13 से 18 अक्तूबर के बीच आयोजित प्लेसमेंट सप्ताह में 601 छात्रों को 137 कंपनियों से इंटर्नशिप ऑफर मिले। छात्रों ने मुख्य रूप से परामर्श, वित्त, उत्पाद प्रबंधन, बिक्री और मार्केटिंग, सामान्य प्रबंधन और एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप की। यह सभी आईआईएम में सबसे बड़ा प्लेसमेंट ग्रुप रहा।

आईआईएम बैंगलोर के अनुसार, ग्यारह सदस्यीय छात्र प्लेसमेंट समिति ने कहा, "601 छात्रों के साथ, जो सभी आईआईएम में सबसे बड़ा बैच है, इस प्लेसमेंट सीजन में पुराने और नए भर्तीकर्ताओं, दोनों की ही जबरदस्त भागीदारी देखी गई, जिनमें से लगभग 30% पहली बार भर्ती करने वाले थे। यह सीजन हमारे संस्थान की उद्योग जगत में मजबूत स्थिति और भर्तीकर्ताओं द्वारा हमारे छात्रों पर रखे गए गहरे भरोसे का प्रमाण है।"
विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों की भागीदारी
आईआईएम बेंगलोर के छात्रों ने इंटर्नशिप के लिए कई अलग-अलग क्षेत्रों में अवसर हासिल किए। इनमें आईटी, एनालिटिक्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एफएमसीजी और रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र शामिल थे।
जारी आंकड़ों के अनुसार, आईटी और एनालिटिक्स सेक्टर में प्रमुख कंपनियों में स्प्रिंकलर, एडोब, बुकिंग होल्डिंग्स, और वर्ल्ड वाइड टेक्नोलॉजी शामिल थीं। एफएमसीजी सेक्टर में हिंदुस्तान यूनिलीवर, अमूल, आईटीसी, और कोका-कोला कंपनी जैसी बड़ी कंपनियों ने कई ऑफर दिए।
परामर्श सेक्टर में नई फर्मों का प्रवेश
इस साल भी परामर्श (सलाह देने वाले) क्षेत्र सबसे प्रमुख रहा। इस क्षेत्र के लिए कुल ऑफर का 46% हिस्सा था, जो पिछले साल 38% था। 23 कंपनियों ने मिलकर 282 इंटर्नशिप ऑफर दिए। सबसे ज्यादा ऑफर एक्सेंचर स्ट्रैटेजी ने दिए (132), उसके बाद बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (24), बैन एंड कंपनी (18), और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15) रहे।
अन्य प्रमुख कंपनियों में मैकिन्से एंड कंपनी (13), कियर्नी (12), ईवाई पार्थेनॉन इंडिया (11), और अल्वारेज एंड मार्सत (10) शामिल थीं। संस्थान के अनुसार, लगभग 30% कंपनियां पहली बार यहां छात्रों को इंटर्नशिप दे रही थीं, जो दिखाता है कि इंडस्ट्री में नई भागीदारी बढ़ रही है।