सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NDMC Schools to Get 346 Smart Classrooms and Upgraded Computer Labs in 29 Schools

NDMC Schools: एनडीएमसी विद्यालयों में बनेंगी 346 स्मार्ट कक्षाएं, 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब होंगी अपग्रेड

विनोद डबास Published by: शाहीन परवीन Updated Mon, 20 Oct 2025 11:04 AM IST
विज्ञापन
सार

Smart Classrooms: एनडीएमसी अपने स्कूलों में आधुनिक डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 346 स्मार्ट क्लासरूम बनाएगी और 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब को अपग्रेड करेगी, ताकि शिक्षण और अधिक प्रभावी हो सके।

NDMC Schools to Get 346 Smart Classrooms and Upgraded Computer Labs in 29 Schools
एनडीएमसी स्कूलों में बनेंगी 346 स्मार्ट कक्षाएं - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Education Technology: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने स्कूलों में शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Trending Videos


परिषद ने अपने और नवयुग स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने और कंप्यूटर लैबों के उन्नयन से संबंधित योजना तैयार की है। इसके तहत 346 स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे जबकि 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा। इस पहल का मकसद छात्रों को आधुनिक डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और शिक्षण को और अधिक प्रभावी, रोचक व सहभागी बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं में 346 स्मार्ट क्लासरूम इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल तकनीक पर आधारित होंगे जिनकी मदद से शिक्षक डिजिटल कंटेंट के माध्यम से बच्चों को पढ़ा सकेंगे। उसका मानना है कि शिक्षकों को स्मार्ट टूल्स के उपयोग में दक्ष बनाने से शिक्षण की गुणवत्ता और इंटरएक्टिविटी में सुधार आएगा। 

इसके अलावा एनडीएमसी ने कंप्यूटर शिक्षा को और मजबूत करने के लिए अपने 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब को अपग्रेड करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। इस परियोजना का उद्देश्य पुरानी लैब में नई पीढ़ी के ऑल-इन-वन कंप्यूटर, आवश्यक सॉफ्टवेयर और पेरीफेरल्स लगाकर छात्रों को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाना है।

परिषद के अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनाई गई यह दोहरी रणनीति एक ओर प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्मार्ट क्लासरूम और दूसरी ओर कंप्यूटर लैब अपग्रेडेशन भविष्य की शिक्षा प्रणाली को नई दिशा देगी। इससे छात्रों में न केवल टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ेगी बल्कि उनके सीखने का अनुभव भी वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा।

प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण मिलेगा

एनडीएमसी के अनुसार, लगभग 350 स्मार्ट क्लासरूम और 29 आधुनिक कंप्यूटर लैबों के निर्माण से राजधानी के इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। डिजिटल शिक्षण सामग्री, इंटरएक्टिव पैनल, कैमरा निगरानी और प्रशिक्षित शिक्षक मिलकर छात्रों को आधुनिक, सुरक्षित व प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण प्रदान करेंगे। एनडीएमसी की यह पहल राजधानी में स्मार्ट एजुकेशन फॉर स्मार्ट स्टूडेंट्स के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed