सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JNVST Class 9th Registration 2025 window closing soon, apply till 21 October

JNVST Admission 2026: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि, यहां से भरें फॉर्म

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Mon, 20 Oct 2025 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

JNVST Class 9th Registration 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अभी फॉर्म भर सकते हैं और लेटरल एंट्री परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

JNVST Class 9th Registration 2025 window closing soon, apply till 21 October
जवाहर नवोदय विद्यालय, JNV - फोटो : आधिकारिक वेबसाइट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JNVST Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित जेएनवीएसटी 2026 परीक्षा के तहत कक्षा 9 में लेटरल एंट्री के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल है, जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos


छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण कर आवश्यक विवरण भरने होंगे। साथ ही, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक  फॉर्म में सुधार की सुविधा भी उपलब्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कक्षा 9 के लिए जरूरी योग्यता

कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक छात्रों का जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार को उसी जनपद का निवासी होना आवश्यक है जहाँ संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। इसके अलावा, छात्र को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8 में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।

कक्षा 11 के लिए योग्यता

कक्षा 11 में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए और वह वर्तमान सत्र में कक्षा 10 में अध्ययनरत होना चाहिए। जो छात्र पहले ही कक्षा 8 या 10 उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इस परीक्षा के लिए अयोग्य माने जाएंगे और आवेदन नहीं कर सकते।

परीक्षा पैटर्न

जेएनवी लेटरल एंट्री परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रश्नों का वितरण इस प्रकार है: अंग्रेज़ी  15 प्रश्न (15 अंक), हिंदी - 15 प्रश्न (15 अंक), गणित - 35 प्रश्न (35 अंक), और सामान्य विज्ञान - 35 प्रश्न (35 अंक), जिससे कुल अंक 100 होंगे।

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर जाकर जिस कक्षा 9वीं के लिए आवेदन करना है, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर “Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed