सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IIMC Admission 2021 entrance exam will be held on August 29, last date of application is August 9

दाखिले 2021: 29 अगस्त को होगी आईआईएमसी की प्रवेश परीक्षा, नौ तक कर सकेंगे आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 21 Jul 2021 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में आठ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई, 2021 से शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि, परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा। 

IIMC Admission 2021 entrance exam will be held on August 29, last date of application is August 9
Admission 2021: IIMC entrance exam

विस्तार
Follow Us

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में आठ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई, 2021 से शुरू हो गई है। देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान आईआईएमसी में दाखिले हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.nta.ac.in पर उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आयोजित इस प्रकिया में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09 अगस्त, 2021 है। प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि, परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


इन पाठ्यक्रमों के लिए कर सकते हैं आवेदन

प्रवेश प्रभारी प्रो. राजेश कुमार के अनुसार, आईआईएमसी के 6 परिसरों में संचालित होने वाले 8 पाठ्यक्रमों की 476 सीटों के लिए इस वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परिसर नई दिल्ली, ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू में हैं। गौरतलब है कि आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनटीए करेगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

प्रो. कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। देश के 25 शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश एवं एडमिशन प्रोस्पेक्टस आईआईएमसी की वेबसाइट www.iimc.gov.in पर भी उपलब्ध हैं। 

29 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा

इस वर्ष प्रवेश परीक्षा रविवार, 29 अगस्त, 2021 को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क तथा रेडियो एवं टेलीविजन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। क्षेत्रीय भाषा पत्रकारिता पाठ्यक्रम के तहत दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता के पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान और मीडिया एवं संचार के क्षेत्र से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। क्षेत्रीय भाषा पत्रकारिता पाठ्यक्रम में पूछे जाने वाले प्रश्न क्षेत्रीय भाषा में होंगे एवं अन्य पाठ्यक्रमों के प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।  

एक से अधिक कोर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन

विद्यार्थी एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक ही आवेदन पत्र भरना होगा, लेकिन उन्हें आवेदन पत्र में क्रमानुसार अपनी पाठ्यक्रम वरीयता का उल्लेख करना होगा और प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रो. कुमार ने कहा कि इसलिए सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे प्रोस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें।

कौन कर सकता है आवेदन

जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। चयन होने पर ऐसे विद्यार्थियों को 30 सितंबर, 2021 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करानी होगी। इन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा होने पर केवल तभी डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा, जब आईआईएमसी के कार्यालय में सत्यापन के लिए वे मूल डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

ये होगी आयु सीमा

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 01 अगस्त, 1996 को या उसके बाद (01 अगस्त, 2021 को अधिकतम 25 वर्ष) होना चाहिए। ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 01 अगस्त, 1993 या उसके बाद (01 अगस्त, 2021 को अधिकतम 28 वर्ष) की होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 01 अगस्त 1991 या उसके बाद (01 अगस्त, 2021 को अधिकतम 30 वर्ष) की होनी चाहिए।  
 
ऑनलाइन करना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये और ओबीसी/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 750 रुपये है। अगर विद्यार्थी दो पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसे दोनों पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा। 

10 सितंबर को जारी होगा परीक्षा परिणाम

प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 सितंबर, 2021 को आईआईएमसी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र सितंबर के अंतिम हफ्ते से शुरू होगा।   

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
 

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी अकादमिक विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-110067 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्सटेंशन 233) पर भी संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 9818005590 के माध्यम से भी आवेदनकर्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9871182276 पर संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा iimc@nta.ac.in पर ई-मेल के द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed