सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IIMC Alumni Association organizes 11th Annual Meet Connection 2023 know IFFCO IIMCAA Awards Winners list

IFFCO IIMCAA Award 2023: आईआईएमसी कनेक्शंस मीट में इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं का एलान, यहां देखें पूरी सूची

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: सौरभ पांडेय Updated Mon, 27 Feb 2023 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार

IFFCO IIMCAA Awards 2023: भारतीय जनसंचार संस्थान के नई दिल्ली मुख्यालय में रविवार की रात आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के 11वें वार्षिक मीट कनेक्शन्स 2023 का आयोजन किया गया। 

IIMC Alumni Association organizes 11th Annual Meet Connection 2023 know IFFCO IIMCAA Awards Winners list
IFFCO IIMCAA Awards 2023 Winners - फोटो : IFFCO IIMCAA Awards 2023

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनसंचार संस्थान के नई दिल्ली मुख्यालय में रविवार की रात आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के 11वें वार्षिक मीट कनेक्शन्स 2023 का आयोजन किया गया। आयोजन में सातवें इफको इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान किया गया। विजेताओं को आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत और सम्मानित किया। कार्यक्रम के पहले सत्र में वसीम बरेलवी, अकील नोमानी और राणा यशवंत का मुशायरा और कवि सम्मेलन हुआ। दूसरे सत्र में संस्थान से 50 और 25 साल पहले पास हुए पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

इन्हें मिला सम्मान

तीसरे सत्र में इफको इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ओडिशा की साहित्यकार डॉक्टर गायत्रीबाला पांडा को एलुमनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। पब्लिक सर्विस का अवॉर्ड सुशील सिंह, अमित कटोच, एटे पी ली और पंकज चंद्र गोस्वामी को मिला। डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि का जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड बिहार के उत्कर्ष सिंह को दिया गया। एक लाख रुपये पुरस्कार वाला कृषि पत्रकारिता का पुरस्कार दिल्ली के रोहित विश्वकर्मा को मिला। 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि वाली सात कैटेगरी में रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में दिल्ली के एन्ड्रयू एमसन और ब्रॉडकास्ट में असम के निबिर डेका को मिला। इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में केरल की बिजिन सैमुअल और ब्रॉडकास्ट में केरल की संध्या मानिकनंदन को मिला। प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर दिल्ली की ज्योति जांगरा, पीआर पर्सन ऑफ द ईयर कर्नाटक के एआर हेमंत और एड पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिल्ली के मोहित पसरीचा को दिया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

इनके अलावा प्रो. गीता बामजेई, अनिता कौल बसु, प्रकाश पात्रा, समुद्रगुप्त कश्यप और अनुराग वाजपेयी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि कैटेगरी में हर्षिता राठौर, ज्योति यादव, हरिकिशन शर्मा, एन सुंदरेशा सुब्रमण्यन, शंभू नाथ, राजश्री साहू, अभिषेक यादव, ज्योतिस्मिता नायक, सुरभि सिंह और शुभम तिवारी को जूरी स्पेशल अवॉर्ड भी दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन ने की, जिसे राजेंद्र कटारिया, सुनील मेनन, सिमरत गुलाटी, नितिन प्रधान, गायत्री श्रीवास्तव, नितिन मंत्री, ओम प्रकाश, यशवंत देशमुख समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

 

इफको IIMCAA अवॉर्ड्स 2023 विजेताओं की सूची

अवॉर्ड श्रेणी

विजेता

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रो गीता बामेज़ई
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अनीता कौल बसु
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रकाश पात्र
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समुद्र गुप्त कश्यप
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अनुराग वाजपेयी
एलुमनाई ऑफ द ईयर डॉ. गायत्रीबाला पांडा
लोक सेवा सुशील सिंह
लोक सेवा अमित कटोच
लोक सेवा एते पी ली
लोक सेवा पंकज चंद्र गोस्वामी
कनेक्टिंग एलुमनाई ऑफ द ईयर बृज किशोर
कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर ओडिशा
कनेक्टिंग ग्रुप ऑफ द ईयर 1993-94 बैच
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर उत्कर्ष सिंह
एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर रोहित विश्वकर्मा
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, प्रकाशन एंड्रयू एमसन
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग बिजिन सैमुअल
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्ट निबिर डेका
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्टिंग संध्या मणिकंदन
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर ज्योति जांगड़ा
पीआर पर्सन ऑफ द ईयर एआर हेमंत
एडी पर्सन ऑफ द ईयर मोहित पसरीचा

 

इफको IIMCAA अवॉर्ड्स 2023 जूरी स्पेशल मेंशन की सूची

 

अवॉर्ड श्रेणी

विजेता

जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर हर्षिता राठौर
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर ज्योति यादव
एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर हरिकिशन शर्मा
रिपोर्टर ऑफ द ईयर- प्रकाशन एन सुंदरेश सुब्रमण्यन
रिपोर्टर ऑफ द ईयर- प्रकाशन शंभु नाथ
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, प्रकाशन राजश्री साहू
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्ट अभिषेक यादव
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्टिंग ज्योतिस्मिता नायक
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर सुरभि सिंह
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर शुभम तिवारी


 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed