{"_id":"63638a4390c05871261620ba","slug":"iimc-has-declared-the-round-2-seat-allocation-result","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIMC Counselling: आईआईएमसी काउंसलिंग राउंड 2 के सीट आवंटन का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIMC Counselling: आईआईएमसी काउंसलिंग राउंड 2 के सीट आवंटन का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडे
Updated Thu, 03 Nov 2022 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार
IIMC काउंसलिंग राउंड -2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम जानने के लिए उम्मीदवारों को CUET PG रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

iimc
विस्तार
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (Indian Institute of Mass Communication) ने राउंड -2 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। IIMC में स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन परिणाम 2022 घोषित किया गया है। IIMC काउंसलिंग राउंड -2 सीट आवंटन परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को CUET PG रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा। सीट आवंटन के दूसरे दौर का परिणाम आईआईएमसी की वेबसाइट Iimc.admissions.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को अब फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए आवेदन करना होगा। दस्तावेज अपलोड करना होगा, सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
IIMC काउंसलिंग 2022 राउंड -2 सीट आवंटन परिणाम
- सबसे पहले आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट - iimc.admissions.nic.in पर जाएं।
- IIMC काउंसलिंग 2022 के लिए राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
- अगली विंडो पर, लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे CUET PG रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- IIMC PG राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करें।
- इसकी एक कॉपी अपने पास रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
राउंड वन का परिणाम हो चुका है जारी
इससे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन ने 27 अक्तूबर को स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए राउंड वन सीट आवंटन परिणाम घोषित किया था। आईआईएमसी पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए पहले दौर का आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- iimc.admissions पर उपलब्ध है। एनआईसी.इन. IIMC PG राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने CUET PG रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन के साथ लॉग इन करना होगा।
इससे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन ने 27 अक्तूबर को स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए राउंड वन सीट आवंटन परिणाम घोषित किया था। आईआईएमसी पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए पहले दौर का आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- iimc.admissions पर उपलब्ध है। एनआईसी.इन. IIMC PG राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने CUET PG रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन के साथ लॉग इन करना होगा।