{"_id":"68275e66b8fc468d080f82b4","slug":"iimc-to-launch-phd-in-mass-communication-admission-process-soon-2025-05-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIMC: अब आईआईएमसी से मास कम्युनिकेशन में कर सकेंगे पीएचडी, नए कार्यक्रम की हो रही शुरुआत","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIMC: अब आईआईएमसी से मास कम्युनिकेशन में कर सकेंगे पीएचडी, नए कार्यक्रम की हो रही शुरुआत
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Fri, 16 May 2025 09:19 PM IST
विज्ञापन
सार
IIMC: आगामी सत्र से आईआईएमसी मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता में PhD कार्यक्रम शुरू करेगा। कुलपति अनुपमा भटनागर ने इसे बड़ी जिम्मेदारी बताया, वहीं कुलसचिव निमिष रुस्तगी ने मीडिया शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। प्रवेश प्रक्रिया जल्द घोषित होगी।

भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC)
- फोटो : X(@IIMC_India)
विस्तार
IIMC: भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) आगामी शैक्षणिक सत्र से मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता में पीएचडी (PhD) कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। कुलपति अनुपमा भटनागर ने बताया, "हमने पीएचडी कार्यक्रम के लिए नियम अधिसूचित कर दिए हैं और हमारा इरादा इसे अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का है। यह हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
विज्ञापन

Trending Videos
संस्थान के कुलसचिव निमिष रुस्तगी ने कहा, "आईआईएमसी मीडिया, पत्रकारिता और संचार के क्षेत्र में अनुसंधान का अग्रणी केंद्र बनना चाहता है। इस क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्ययन को बढ़ावा देने की जरूरत है और हम इस दिशा में अपनी भूमिका निभाने को उत्सुक और प्रसन्न हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी बताया कि प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी।
साल 1965 में स्थापित आईआईएमसी ने समय के साथ अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों का विस्तार किया है और अब यह तेजी से बढ़ रहे मीडिया और संचार उद्योग की कुशल मानव संसाधन जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न विशेषीकृत पाठ्यक्रम संचालित करता है।