सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IIT Delhi placement 2025: Students receive 1,275 job offers including 300+ PPOs, drive to continue in 2026

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में विद्यार्थियों को अब तक मिले 1275 जॉब ऑफर, इनमें 300 से अधिक प्री-प्लेसमेंट अवसर

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 29 Dec 2025 05:43 PM IST
सार

IIT Delhi Placement 2025: आईआईटी दिल्ली के छात्रों को प्लेसमेंट सीजन 2025 में अब तक 1,275 जॉब ऑफर मिल चुके हैं, जिनमें 300 से ज्यादा प्री-प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं। 1,140 से अधिक छात्र प्लेस हो चुके हैं और यह प्रक्रिया 2026 तक जारी रहेगी।
 

विज्ञापन
IIT Delhi placement 2025: Students receive 1,275 job offers including 300+ PPOs, drive to continue in 2026
IIT Delhi - फोटो : IIT Official
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIT Delhi Placement 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के छात्रों ने चल रहे कैंपस प्लेसमेंट सीजन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2025 तक, संस्थान के छात्रों को कुल 1,275 जॉब ऑफर मिल चुके हैं। इनमें 300 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) शामिल हैं।

Trending Videos


आईआईटी दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 1,140 से ज्यादा अलग-अलग छात्रों का चयन हो चुका है। प्लेसमेंट ड्राइव अभी जारी है और यह प्रक्रिया साल 2026 में भी आगे चलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले साल के मुकाबले PPOs में 33% से ज्यादा की बढ़ोतरी

इस साल मिले प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी इंडस्ट्री के बीच आईआईटी दिल्ली के छात्रों की मांग और भरोसे को दिखाती है। संस्थान का कहना है कि छात्रों की मजबूत अकादमिक तैयारी और इंडस्ट्री के हिसाब से कौशल इस सफलता की बड़ी वजह है।

इन कंपनियों ने दिए डबल डिजिट ऑफर

प्लेसमेंट सीजन के दौरान कई दिग्गज कंपनियों ने डबल डिजिट में जॉब ऑफर दिए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • Accenture Strategy and Consulting
  • Amazon
  • American Express
  • Barclays
  • Google
  • Goldman Sachs
  • JP Morgan
  • Microsoft
  • Qualcomm
  • Texas Instruments
  • Wells Fargo International Solutions


इनके अलावा भी कई नामी कंपनियों ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों को अवसर दिए हैं।

35 से ज्यादा इंटरनेशनल ऑफर भी मिले

इस साल के प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को 35 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर भी मिले हैं। ये ऑफर जापान, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम स्थित कंपनियों से आए हैं। यह दर्शाता है कि आईआईटी दिल्ली के छात्रों की ग्लोबल लेवल पर भी मजबूत पहचान बनी हुई है।

आईआईटी दिल्ली प्रशासन ने क्या कहा

प्लेसमेंट की प्रगति पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश वी दातला, प्रोफेसर-इन-चार्ज, ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज (OCS), आईआईटी दिल्ली ने कहा, आईआईटी दिल्ली ने इस साल एक मजबूत और उत्साहजनक प्लेसमेंट सीजन देखा है। हमारे छात्रों का लगातार अच्छा प्रदर्शन उनकी अकादमिक मजबूती, अनुकूलन क्षमता और इंडस्ट्री की चुनौतियों के लिए तैयार होने को दर्शाता है।

वहीं, सुरेश नीलकांतन, को-प्रोफेसर-इन-चार्ज, OCS ने कहा कि संस्थान विभिन्न भूमिकाओं के लिए रिक्रूटर्स के साथ सहयोग लगातार बढ़ा रहा है और आने वाले चरणों में और अधिक कंपनियों के जुड़ने की उम्मीद है।

मई 2026 तक चलेगा प्लेसमेंट सीजन

आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट सीजन मई 2026 के अंत तक जारी रहेगा। इस दौरान और भी रिक्रूटर्स के कैंपस आने की संभावना है, जिससे अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए अतिरिक्त अवसर पैदा होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed