IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में विद्यार्थियों को अब तक मिले 1275 जॉब ऑफर, इनमें 300 से अधिक प्री-प्लेसमेंट अवसर
IIT Delhi Placement 2025: आईआईटी दिल्ली के छात्रों को प्लेसमेंट सीजन 2025 में अब तक 1,275 जॉब ऑफर मिल चुके हैं, जिनमें 300 से ज्यादा प्री-प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं। 1,140 से अधिक छात्र प्लेस हो चुके हैं और यह प्रक्रिया 2026 तक जारी रहेगी।
विस्तार
IIT Delhi Placement 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के छात्रों ने चल रहे कैंपस प्लेसमेंट सीजन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2025 तक, संस्थान के छात्रों को कुल 1,275 जॉब ऑफर मिल चुके हैं। इनमें 300 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) शामिल हैं।
आईआईटी दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 1,140 से ज्यादा अलग-अलग छात्रों का चयन हो चुका है। प्लेसमेंट ड्राइव अभी जारी है और यह प्रक्रिया साल 2026 में भी आगे चलेगी।
पिछले साल के मुकाबले PPOs में 33% से ज्यादा की बढ़ोतरी
इस साल मिले प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी इंडस्ट्री के बीच आईआईटी दिल्ली के छात्रों की मांग और भरोसे को दिखाती है। संस्थान का कहना है कि छात्रों की मजबूत अकादमिक तैयारी और इंडस्ट्री के हिसाब से कौशल इस सफलता की बड़ी वजह है।
इन कंपनियों ने दिए डबल डिजिट ऑफर
प्लेसमेंट सीजन के दौरान कई दिग्गज कंपनियों ने डबल डिजिट में जॉब ऑफर दिए हैं। इनमें शामिल हैं:
- Accenture Strategy and Consulting
- Amazon
- American Express
- Barclays
- Goldman Sachs
- JP Morgan
- Microsoft
- Qualcomm
- Texas Instruments
- Wells Fargo International Solutions
इनके अलावा भी कई नामी कंपनियों ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों को अवसर दिए हैं।
35 से ज्यादा इंटरनेशनल ऑफर भी मिले
इस साल के प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को 35 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर भी मिले हैं। ये ऑफर जापान, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम स्थित कंपनियों से आए हैं। यह दर्शाता है कि आईआईटी दिल्ली के छात्रों की ग्लोबल लेवल पर भी मजबूत पहचान बनी हुई है।
By December 2025, #IITDelhi students have secured 1,275 job offers, including pre-placement offers (#PPOs), with over 1,140 individual students placed. Over 300 PPOs were received this year - a surge of more than 33% from last year.
— IIT Delhi (@iitdelhi) December 29, 2025
The placement season for the academic year… pic.twitter.com/0FV2AhkyW6
आईआईटी दिल्ली प्रशासन ने क्या कहा
प्लेसमेंट की प्रगति पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश वी दातला, प्रोफेसर-इन-चार्ज, ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज (OCS), आईआईटी दिल्ली ने कहा, आईआईटी दिल्ली ने इस साल एक मजबूत और उत्साहजनक प्लेसमेंट सीजन देखा है। हमारे छात्रों का लगातार अच्छा प्रदर्शन उनकी अकादमिक मजबूती, अनुकूलन क्षमता और इंडस्ट्री की चुनौतियों के लिए तैयार होने को दर्शाता है।
वहीं, सुरेश नीलकांतन, को-प्रोफेसर-इन-चार्ज, OCS ने कहा कि संस्थान विभिन्न भूमिकाओं के लिए रिक्रूटर्स के साथ सहयोग लगातार बढ़ा रहा है और आने वाले चरणों में और अधिक कंपनियों के जुड़ने की उम्मीद है।
मई 2026 तक चलेगा प्लेसमेंट सीजन
आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट सीजन मई 2026 के अंत तक जारी रहेगा। इस दौरान और भी रिक्रूटर्स के कैंपस आने की संभावना है, जिससे अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए अतिरिक्त अवसर पैदा होंगे।