सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JEE Advanced 2026 schedule out at jeeadv.ac.in for engineering admissions; Check complete schedule here

JEE Advanced 2026: जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल जारी, मई में होगी परीक्षा; कैलेंडर में नोट करें जरूरी तिथियां

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 29 Dec 2025 03:13 PM IST
सार

JEE Advanced 2026: आईआईटी रूड़की ने जेईई एडवांस्ड 2026 की तिथियां जारी कर दी हैं। जेईई मेंस 2026 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से 2 मई रात्रि 11.59 बजे तक जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। पूरा कार्यक्रम नीचे देखें...
 

विज्ञापन
JEE Advanced 2026 schedule out at jeeadv.ac.in for engineering admissions; Check complete schedule here
JEE Advanced 2026 - फोटो : jeeadv.ac.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JEE Advanced 2026 Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) ने अंडरग्रेजुएट (UG) इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन - एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल जारी किया है। जो भी उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2026 में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर या नीचे उपलब्ध पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

Trending Videos

जेईई एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, जेईई मेंस 2026 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से 2 मई रात्रि 11.59 बजे तक जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 4 मई रात्रि 11.59 बजे तक है। प्रवेश पत्र 11 मई सुबह 10 बजे से 17 मई दोपहर 2.30 बजे तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। जेईई एडवांस्ड 2026 परीक्षा 17 मई, 2026 रविवार को आयोजित की जाएगी।

नीचे जेईई एडवांस्ड 2026 का पूरा शेड्यूल हिंदी में टेबल के रूप में दिया गया है:

 
JEE Advanced 2026 से जुड़ी प्रक्रिया तिथि / समय
जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से 2 मई 2026
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 मई 2026
एडमिट कार्ड डाउनलोड उपलब्ध 11 मई से 17 मई 2026
PwD उम्मीदवारों/40% से कम दिव्यांगता वाले और लिखने में कठिनाई वाले उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब चुनने की तिथि 16 मई 2026
परीक्षा 17 मई 2026 (सुबह 9 से 12 बजे, दोपहर 2:30 से 5:30 बजे)
उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर उपलब्ध 21 मई 2026
प्रोविजनल आंसर-की ऑनलाइन जारी 25 मई 2026
प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति/फीडबैक 25 से 26 मई 2026 (शाम 5 बजे तक)
फाइनल आंसर-की और JEE Advanced 2026 का रिजल्ट जारी 1 जून 2026
JoSAA 2026 काउंसलिंग प्रक्रिया की संभावित शुरुआत 2 जून 2026

 

विज्ञापन
विज्ञापन

JEE Advanced 2026 Application Process: आवेदन शुल्क

बीटेक के लिए आईआईटी में प्रवेश पाने के इच्छुक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,200 रुपये का आवश्यक आवेदन शुल्क जमा करके जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए पंजीकरण करना होगा।

महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2026 पंजीकरण के लिए 1,600 रुपये का भुगतान करना होगा।

आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता

पात्रता मानदंडों के अनुसार, केवल उन्हीं बीटेक उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी जो जेईई मेंस 2026 परीक्षा में शीर्ष 2,50,000 अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों) में शामिल होंगे।

जेईई एडवांस्ड पंजीकरण 2026 के लिए चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों का श्रेणीवार प्रतिशत सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (एनसीएल) के लिए 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 7.5 प्रतिशत और शेष 40.5 प्रतिशत खुली श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "इन पांचों श्रेणियों में से प्रत्येक में, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 5% क्षैतिज आरक्षण उपलब्ध है।" इसके अलावा, जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को 2025 या 2026 में पहली बार कक्षा 12 की परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित को अनिवार्य विषयों के रूप में शामिल होना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed