NEET UG Counselling: नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ी, अब 13 नवंबर तक भर सकेंगे च्वॉइस
NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। एमसीसी ने च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया की समय सीमा को 13 नवंबर रात 11.55 बजे तक बढ़ा दिया है। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें...
विस्तार
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। यह कदम ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के अंतर्गत 1,232 एमबीबीएस सीटों के खाली रह जाने के बाद उठाया गया है। खाली सीटों की सूची जारी करने के बाद एमसीसी ने उम्मीदवारों को कॉलेज और कोर्स की पसंद चुनने के लिए अतिरिक्त समय दिया है।
अब 13 नवंबर तक भर सकेंगे कॉलेज और कोर्स
अब अभ्यर्थी 13 नवंबर 2025 की रात 11:55 बजे तक अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं और उन्हें लॉक भी कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन पूरी की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन और नियमों में अहम बदलाव
एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को दोबारा नया रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। पुराने रजिस्ट्रेशन से इस राउंड में भाग नहीं लिया जा सकेगा। साथ ही, चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी नई करनी होगी।
PwD और NRI उम्मीदवारों के लिए नई समय सीमा
दिव्यांग श्रेणी (PwD) में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब 12 नवंबर 2025 तक एमसीसी द्वारा अधिकृत दिव्यांगता सत्यापन केंद्रों से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
वहीं NRI कोटे के उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य किया गया था कि वे अपने जरूरी दस्तावेज 11 नवंबर 2025 दोपहर 2 बजे तक एमसीसी को ईमेल के माध्यम से भेजें।
सीट अलॉटमेंट परिणाम में हो सकती है देरी
चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ने के कारण सीट अलॉटमेंट परिणाम में देरी संभव है। पहले ये परिणाम 12 नवंबर को घोषित होने थे, लेकिन अब एमसीसी नई तारीखों की घोषणा जल्द कर सकता है।
राज्यों ने भी बदले अपने शेड्यूल
कई राज्य काउंसलिंग प्राधिकरणों ने एमसीसी के इस निर्णय के बाद अपने राज्य स्तरीय NEET UG काउंसलिंग कार्यक्रम में बदलाव किया है, ताकि ऑल इंडिया कोटा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राज्य सीटों का आवंटन किया जा सके।
एमसीसी ने दी यह सलाह
एमसीसी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी नई सूचना या अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करते रहें, ताकि किसी महत्वपूर्ण घोषणा से चूक न हो।