NBEMS: डीएनबी फाइनल दिसंबर 2025 की केवल प्रायोगिक परीक्षा के लिए आवेदन विंडो फिर खुली, 17 दिसंबर तक मौका
DNB Final December 2025: एनबीईएमएस ने डीएनबी फाइनल दिसंबर 2025 सत्र की केवल प्रायोगिक परीक्षा के लिए आवेदन फिर से खोले हैं। उम्मीदवार 04 से 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह कदम उम्मीदवारों की मांग पर उठाया गया है।
विस्तार
NBEMS DNB Final December 2025: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने डीएनबी फाइनल परीक्षा दिसंबर 2025 सत्र की केवल प्रायोगिक (Only Practical) परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर, 2025 तक एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की मांग पर लिया गया ये निर्णय
बोर्ड ने 23 अक्तूबर, 2025 को एक अधिसूचना जारी कर सैद्धांतिक, प्रायोगिक और केवल प्रायोगिक परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। अब एनबीईएमएस ने दोबारा केवल प्रायोगिक परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कई उम्मीदवारों ने आवेदन विंडो फिर से खोलने की मांग की थी और बोर्ड को इस संबंध में कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे।
एनबीईएमएस की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “कई उम्मीदवारों के अभ्यावेदन को देखते हुए, ‘केवल प्रायोगिक’ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 04/12/2025 (दोपहर 03:00 बजे) से 17/12/2025 (रात 11:55 बजे) तक फिर से खोले जा रहे हैं।”
कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन पर संपर्क करें
आवेदन जमा करने, भुगतान में दिक्कत, असफल लेनदेन की वापसी या पेमेंट गेटवे से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस कैंडिडेट केयर सपोर्ट से +91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदक लॉगिन के माध्यम से एनबीईएमएस के हेल्पलाइन पोर्टल पर भी अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं।
डीएनबी फाइनल एक दो चरणों में होने वाली परीक्षा है जिसमें सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा शामिल होती है। सैद्धांतिक परीक्षा पास करने वाला उम्मीदवार ही व्यावहारिक परीक्षा में शामिल हो सकता है। जो अभ्यर्थी सिद्धांत परीक्षा में सफल नहीं होते, उन्हें अगले प्रयास में फिर से सैद्धांतिक परीक्षा देनी होती है।
डीएनबी-फाइनल एक एग्जिट परीक्षा है जिसके माध्यम से संबंधित विषय में डीएनबी डिग्री प्रदान की जाती है। एनबीईएमएस हर वर्ष इस परीक्षा को दो बार आयोजित करता है।