NEET SS 2025 Exam Date: नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा तिथि में फिर से हुआ बदलाव, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
NEET SS 2025 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने एक बार फिर नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। पहले निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा अलग तारीखों पर होनी थी, लेकिन अब नई संशोधित डेट्स जारी की गई हैं।

विस्तार
NEET SS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक बार फिर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2025 की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने जानकारी दी है कि, सूचना बुलेटिन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

2 बार परीक्षा तिथियों में हुआ संशोधन
हाल ही में, एनबीईएमएस ने नवंबर में प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर दिया और कहा कि यह 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
एनबीई ने 22 अक्तूबर के आधिकारिक नोटिस में बताया, “NEET SS 2025 जो पहले 7 और 8 नवंबर 2025 को होने वाली थी, अब 26 और 27 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।”
इस बदलाव को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मंजूरी भी मिल गई है।
परीक्षा का समय
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी। नीट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) परीक्षा का आयोजन उन डॉक्टरों के लिए किया जाता है जो एमडी/ एमएस/डीएनबी की डिग्री पूरी करने के बाद सुपर स्पेशलिटी कोर्स (DM/MCh) में प्रवेश लेना चाहते हैं।
नीट सुपर स्पेशलिटी के लिए योग्यता
उम्मीदवार ने एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री पूरी कर ली हो। कुछ कोर्सेस के लिए डीएनबी/एमडी/एमएस की विशेषता विषय में होना जरूरी है। कुछ सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस के लिए इन-हॉस्पिटल प्रशिक्षण या इंटर्नशिप पूरा होना आवश्यक है।