सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET UG 2025: Round 2 Counselling Begins in Madhya Pradesh, 14407 Candidates to Compete for 685 New MBBS Seats

MP NEET UG 2025: मध्य प्रदेश में शुरू हुई दूसरे राउंड की काउंसलिंग, 14407 उम्मीदवारों के लिए 685 नई MBBS सीटें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 17 Sep 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

MP NEET UG Round 2: मध्य प्रदेश में नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कुल 14407 उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। जिनमें श्योपुर और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में 85-85 सीटें शामिल हैं।

NEET UG 2025: Round 2 Counselling Begins in Madhya Pradesh, 14407 Candidates to Compete for 685 New MBBS Seats
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MP NEET Round 2 Counselling: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 17 से 20 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार कुल 14,407 उम्मीदवार इस चरण में भाग लेने के पात्र हैं।

loader
Trending Videos


इस बार छात्रों को बड़ी राहत देते हुए कुल 685 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई हैं। इनमें श्योपुर मेडिकल कॉलेज और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में 85-85 सीटें, छिंदवाड़ा मेडिकल साइंसेज संस्थान में 43 सीटें और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में 22 सीटें शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

14,407 उम्मीदवार  राउंड-2 के लिए पात्र

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार कुल 14,407 उम्मीदवार इस राउंड में भाग लेने के लिए पात्र हैं। इनमें से 1,482 उम्मीदवारों ने अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं चुना है, जबकि 2,603 उम्मीदवारों ने अपग्रेडेशन का विकल्प लिया है। अपग्रेडेशन चुनने वाले उम्मीदवारों की सीटों को इस चरण में वर्चुअल वैकेंसी माना जाएगा।

MP NEET UG 2025: नोट करें पूरा शेड्यूल

  • नई चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 17 से 20 सितंबर
  • राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम: 22 सितंबर
  • कॉलेज में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 23 से 29 सितंबर (शाम 6 बजे तक)
  • MOP UP राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा दर्ज करना: 23 सितंबर से 4 अक्तूबर
  • कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन रिज़ाइन और एडमिशन कैंसिलेशन: 23 सितंबर से 4 अक्तूबर (शाम 5 बजे तक)

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹10,000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹5,000 एडवांस फीस जमा करनी होगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए सभी उम्मीदवारों को ₹1 लाख और एनआरआई उम्मीदवारों को ₹10 लाख जमा करने होंगे। यह राशि दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग से पहले जमा करनी होगी।

MP NEET UG Seat Matrix: सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में MBBS और BDS सीटें

कॉलेज का प्रकार कॉलेज/संस्थान का नाम नई सीटें कुल सीटें
सरकारी मेडिकल कॉलेज श्योपुर मेडिकल कॉलेज 85 455 में शामिल
सिंगरौली मेडिकल कॉलेज 85 455 में शामिल
छिंदवाड़ा मेडिकल साइंसेज संस्थान 43 455 में शामिल
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर 22 455 में शामिल
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर 150 915 में शामिल
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर 250 915 में शामिल
LNCT मेडिकल कॉलेज, इंदौर 50 915 में शामिल
प्राइवेट डेंटल कॉलेज 716
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed