सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NIOS 6-Month Bridge Course registration deadline deferred again; Apply till 31 Jan, Notice here

NIOS BEd Bridge Course: एनआईओएस ने फिर बढ़ाई ब्रिज कोर्स के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख, अब 31 जनवरी तक मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार

NIOS Bridge Course 2025: एनआईओएस ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन के 6 महीने के ब्रिज कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ाया है। 2018 से 2023 के बीच बीएड के आधार पर नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों यह कोर्स अनिवार्य है।
 

NIOS 6-Month Bridge Course registration deadline deferred again; Apply till 31 Jan, Notice here
एनआईओएस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NIOS Bridge Course 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन के लिए 6 महीने के सर्टिफिकेट ब्रिज कोर्स के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। इससे पहले अंतिम तिथि को बढ़ाकर 19 जनवरी, 2026 किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी, 2026 कर दिया गया है। जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए यह एक और मौका है।

Trending Videos


यह ब्रिज कोर्स उन शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास पहले से बीएड की डिग्री है और जो प्राथमिक स्तर पर पढ़ाना जारी रखना चाहते हैं। इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों का प्रोफेशनल डेवलपमेंट करना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

किन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है यह कोर्स

इस कोर्स को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने शिक्षा मंत्रालय के तहत डिजाइन किया है और इसकी निगरानी भी वही करेगी। यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जिनकी नियुक्ति 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच केवल बीएड योग्यता के आधार पर हुई थी।

निर्धारित समय सीमा के भीतर कोर्स पूरा नहीं करने पर ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति रद्द हो सकती है। हालांकि, जो उम्मीदवार नई नियुक्ति या भविष्य में शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं हो सकता है।
 

अब तक का रजिस्ट्रेशन स्टेटस

अब तक इस कोर्स के लिए कुल 69235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

 
  • 65257 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है
  • 3978 उम्मीदवारों की फीस अभी लंबित है


रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 37350 पुरुष शिक्षक, 31879 महिला शिक्षक और 6 थर्ड जेंडर श्रेणी के शिक्षक शामिल हैं।

एनआईओएस ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें

योग्य शिक्षक नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-

 
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bridge.nios.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद "Enroll Now" टैब पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें और Proceed पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर अपनी बेसिक डिटेल्स सही-सही भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जानकारी दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करें।
  • अंत में रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।


उम्मीदवार एनआईओएस ब्रिज कोर्स 2025 के लिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, आधिकारिक नोटिस भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed