NIOS BEd Bridge Course: एनआईओएस ने फिर बढ़ाई ब्रिज कोर्स के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख, अब 31 जनवरी तक मौका
NIOS Bridge Course 2025: एनआईओएस ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन के 6 महीने के ब्रिज कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ाया है। 2018 से 2023 के बीच बीएड के आधार पर नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों यह कोर्स अनिवार्य है।
विस्तार
NIOS Bridge Course 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन के लिए 6 महीने के सर्टिफिकेट ब्रिज कोर्स के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। इससे पहले अंतिम तिथि को बढ़ाकर 19 जनवरी, 2026 किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी, 2026 कर दिया गया है। जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए यह एक और मौका है।
यह ब्रिज कोर्स उन शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास पहले से बीएड की डिग्री है और जो प्राथमिक स्तर पर पढ़ाना जारी रखना चाहते हैं। इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों का प्रोफेशनल डेवलपमेंट करना है।
किन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है यह कोर्स
इस कोर्स को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने शिक्षा मंत्रालय के तहत डिजाइन किया है और इसकी निगरानी भी वही करेगी। यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जिनकी नियुक्ति 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच केवल बीएड योग्यता के आधार पर हुई थी।
निर्धारित समय सीमा के भीतर कोर्स पूरा नहीं करने पर ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति रद्द हो सकती है। हालांकि, जो उम्मीदवार नई नियुक्ति या भविष्य में शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं हो सकता है।
📢 NIOS Notification
— NIOS (@niostwit) January 20, 2026
Last date for registration for 6-Month Certificate Course (Bridge) in Primary Teacher Education has been extended till midnight of 31 Jan 2026.
🔗 https://t.co/1aCMbuXFRmhttps://t.co/qYIbmwBbG2#NIOS #TeacherEducation #NIOSBridgeCourse pic.twitter.com/wktBXLzzuH
अब तक का रजिस्ट्रेशन स्टेटस
अब तक इस कोर्स के लिए कुल 69235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
- 65257 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है
- 3978 उम्मीदवारों की फीस अभी लंबित है
रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 37350 पुरुष शिक्षक, 31879 महिला शिक्षक और 6 थर्ड जेंडर श्रेणी के शिक्षक शामिल हैं।
एनआईओएस ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें
योग्य शिक्षक नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bridge.nios.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद "Enroll Now" टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें और Proceed पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपनी बेसिक डिटेल्स सही-सही भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जानकारी दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करें।
- अंत में रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
उम्मीदवार एनआईओएस ब्रिज कोर्स 2025 के लिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, आधिकारिक नोटिस भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।