सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Prime Minister Modi invites US universities to open campus in India; Read here

PM Modi: उच्च शिक्षा सहयोग को बढ़ावा; पीएम मोदी का अमेरिकी विश्वविद्यालयों को भारत में परिसर खोलने का निमंत्रण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 14 Feb 2025 05:13 PM IST
सार

PM Modi: भारत और अमेरिका ने उच्च शिक्षा में सहयोग बढ़ाने, विदेश में अध्ययन को सुगम बनाने और भारत में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के परिसरों की संभावनाओं का पता लगाने पर सहमति व्यक्त की।
 

विज्ञापन
Prime Minister Modi invites US universities to open campus in India; Read here
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

PM Modi: भारत और अमेरिका ने अपने शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने, विदेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और भारत में शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की संभावनाओं को तलाशने पर सहमति जताई है।

Trending Videos


गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया कि छात्रों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों के आदान-प्रदान से दोनों देशों को काफी लाभ हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय छात्रों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी

ओपन डोर्स की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 3,31,602 तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23% अधिक है। वर्ष 2022-23 में यह संख्या 2,68,923 थी।

संयुक्त बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि 3 लाख से अधिक भारतीय छात्र हर साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 8 अरब डॉलर से अधिक का योगदान देते हैं और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई नौकरियां सृजित होती हैं।"

शैक्षणिक सहयोग के विस्तार पर जोर

दोनों नेताओं ने यह भी माना कि वैश्विक शिक्षा और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग आवश्यक है। उन्होंने संयुक्त डिग्री, द्विपक्षीय शैक्षणिक कार्यक्रम और शोध साझेदारियों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। बयान में कहा गया, "भारत में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कैंपस स्थापित करना और शैक्षणिक उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करना प्राथमिकता होगी।"

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारतीय समुदाय अमेरिका-भारत संबंधों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए लॉस एंजिल्स और बोस्टन में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे।"

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिकी विश्वविद्यालयों को अपने कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित कर रहा है, जिससे भारतीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके देश में ही उपलब्ध हो सकेगी।

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में वृद्धि

स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 10.4% बढ़कर 15,03,649 हो गई।

  • भारत से 3,77,620 छात्र अमेरिका गए, जिससे वह शीर्ष स्थान पर रहा।
  • चीन 3,30,365 छात्रों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
  • भारत से जाने वाले छात्रों की संख्या 2022 की तुलना में 27.1% बढ़ी।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और चीन से बड़ी संख्या में छात्रों के आगमन से एशिया अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत बन गया।

भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थिति

भारत ने हाल ही में विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए अपने मानदंडों में ढील दी और गुजरात के GIFT सिटी में विदेशी संस्थानों के कैंपस खोलने की अनुमति दी।

  • ब्रिटेन का साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस की स्थापना प्रक्रिया में है।
  • डीकिन और वोलोंगोंग विश्वविद्यालय पहले से ही GIFT सिटी में अपने कैंपस स्थापित कर चुके हैं।
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट और कोवेंट्री यूनिवर्सिटी को भी GIFT सिटी में परिसर खोलने की मंजूरी मिल गई है।

हालांकि, अब तक किसी भी अमेरिकी विश्वविद्यालय ने भारत में अपना कैंपस स्थापित नहीं किया है। भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते शैक्षणिक सहयोग से भविष्य में भारतीय छात्रों के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार और अधिक खुल सकते हैं, जिससे न केवल उनकी शिक्षा बल्कि दोनों देशों के बीच संबंध भी और मजबूत होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed