सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Prof. Yogesh Singh, Vice-Chancellor of University of Delhi, Assumes Additional Charge as Chairman, AICTE

DU: प्रोफेसर योगेश सिंह को मिली एआईसीटीई अध्यक्ष की जिम्मेदारी, डीयू कुलपति रहते मिला अतिरिक्त दायित्व

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 23 Dec 2025 03:50 PM IST
सार

Prof. Yogesh Singh: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने एआईसीटीई के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया।
 

विज्ञापन
Prof. Yogesh Singh, Vice-Chancellor of University of Delhi, Assumes Additional Charge as Chairman, AICTE
DU Vice Chancellor - फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi University: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे और सदस्य सचिव प्रोफेसर श्यामा रथ की मौजूदगी में प्रोफेसर सिंह ने नई दिल्ली में स्थित AICTE मुख्यालय में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया।

Trending Videos


प्रोफेसर योगेश सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपना उनके नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता पर रखे गए भरोसे और विश्वास को दर्शाता है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत प्रोफेसर सिंह के पास देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों का नेतृत्व करने का लगभग 15 वर्षों का अनुभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए, सदस्य सचिव प्रोफेसर श्यामा रथ ने कहा कि एआईसीटीई और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे दो प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों की जिम्मेदारी प्रो. सिंह को सौंपना, अकादमिक प्रशासन और नीतिगत नेतृत्व में उनकी सिद्ध क्षमता को रेखांकित करता है। उन्होंने आगे कहा कि उनका व्यापक अनुभव एआईसीटीई संस्थानों, संकाय सदस्यों, छात्रों और तकनीकी शिक्षा तंत्र में सभी हितधारकों को काफी लाभ पहुंचाएगा।

प्रोफेसर योगेश सिंह का शैक्षणिक और प्रशासनिक सफर

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभालने से पहले, प्रोफेसर योगेश सिंह ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) और महाराजा सयाजीराव बड़ौदा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया था।

उन्होंने नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक के रूप में भी कार्य किया है और उच्च शिक्षा नीति में योगदान देने वाली कई राष्ट्रीय स्तर की समितियों के सदस्य रहे हैं। विशेष रूप से, उन्होंने पूर्व में एआईसीटीई केंद्रीय क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।

एक प्रख्यात शिक्षाविद, प्रोफेसर सिंह ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पर कई पुस्तकें लिखी हैं और कई पीएचडी शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया है। उनके नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय ने वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग में सुधार सहित कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने पर जोर

इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा, "मैं एआईसीटीई टीम और संस्थानों के साथ मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत@2047' के विजन के अनुरूप तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने के लिए काम करने को उत्सुक हूं। नवाचार, प्रौद्योगिकी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इस राष्ट्रीय मिशन के प्रमुख चालक होंगे।"

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रोफेसर सिंह के नेतृत्व में एआईसीटीई तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका और प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाएगा।

एआईसीटीई परिवार ने प्रोफेसर योगेश सिंह का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें देश में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए एआईसीटीई के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed