सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   RBSE Class 5 and 8 Board Exam Datesheet 2026 Released, Exams from February to March

RBSE 5th, 8th Date Sheet 2026: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं की डेटशीट जारी, फरवरी-मार्च में होंगी परीक्षाएं

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 23 Dec 2025 03:52 PM IST
सार

RBSE 5th, 8th Date Sheet 2026: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक पाली में दोपहर 1:30 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। लगभग 27 लाख छात्र शामिल होंगे।
 

विज्ञापन
RBSE Class 5 and 8 Board Exam Datesheet 2026 Released, Exams from February to March
Exam - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RBSE 5th, 8th Date Sheet 2026: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही राज्य के शैक्षणिक कैलेंडर में एक अहम बदलाव देखने को मिला है।

Trending Videos


इस वर्ष राजस्थान भर से लगभग 27 लाख छात्र-छात्राएं इन वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा तिथियों में बदलाव करते हुए इन्हें पहले आयोजित करने का फैसला लिया है, जो अब तक चली आ रही परंपरा से अलग है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आरबीएसई 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026


परीक्षा अवधि
आरबीएसई कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी 2026 से शुरू होकर 4 मार्च 2026 तक चलेंगी। वहीं, कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से शुरू होकर 5 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा समय
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रतिदिन एक ही पाली में होंगी। परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

आवेदन की स्थिति
कक्षा 5वीं और 8वीं दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग के अनुसार अब तक 2.5 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2026 तय की गई है।

परीक्षा तिथियों में बड़ा बदलाव
अब तक कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं आमतौर पर कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के साथ कराई जाती थीं, जबकि कक्षा 5वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में होती थीं। लेकिन 2026 में पहली बार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएंगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे शैक्षणिक सत्र को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया जा सकेगा और परिणाम भी समय से जारी किए जा सकेंगे।

आरबीएसई कक्षा 5वीं टाइम टेबल 2026

प्राथमिक कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 20 फरवरी 2026: अंग्रेजी
  • 24 फरवरी 2026: गणित
  • 26 फरवरी 2026: हिंदी
  • 28 फरवरी 2026: पर्यावरण अध्ययन
  • 5 मार्च 2026: विशेष विषय

आरबीएसई कक्षा 8वीं टाइम टेबल 2026

छात्र और शिक्षक नीचे दिए गए विषयवार कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं:

  • 19 फरवरी 2026: अंग्रेजी
  • 21 फरवरी 2026: हिंदी
  • 23 फरवरी 2026: विज्ञान
  • 25 फरवरी 2026: सामाजिक विज्ञान
  • 27 फरवरी 2026: गणित
  • 4 मार्च 2026: तृतीय भाषा

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं:

  • उत्तर पुस्तिका से जुड़ा नियम: अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पुस्तिका में ही निर्धारित स्थान पर उत्तर और रोल नंबर लिखना होगा।
  • प्रश्न पत्रों की सुरक्षा: सभी प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखे जाएंगे।
  • रिपोर्टिंग समय: परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • प्रतिबंधित वस्तुएं: मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा कक्ष में ले जाना सख्त मना है।
  • विशेष व्यवस्था: 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को परीक्षा के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं, 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले छात्र लेखक (स्क्राइब) की सुविधा ले सकेंगे।


आरबीएसई द्वारा जारी यह परीक्षा कार्यक्रम छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए अहम है, जिससे वे समय रहते अपनी तैयारी और योजना बेहतर ढंग से कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed