SOL: एसओएल अगले साल लॉन्च करेगा आठ विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा कोर्स, विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
SOL Foreign Languages: एसओएल अगले साल से छात्रों के लिए विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहा है। शुरुआत में आठ भाषाओं में यह अवसर उपलब्ध होगा, जिससे छात्र नई भाषाएं सीखकर अपने करियर को बढ़ा सकेंगे।
विस्तार
SOL: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 में छात्रों को डिप्लोमा स्तर पर विदेशी भाषाओं की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।
एसओएल ने विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट को मिले बेहतर रिस्पांस के बाद इन भाषाओं को डिप्लोमा स्तर पर शुरू करने की तैयारी की है। इसके लिए एसओएल पहले ही डीयू अकादमिक परिषद व कार्यकारी परिषद से मंजूरी ले चुका है। इसमें किसी बाहरी एजेंसी की मदद नहीं ली जाएगी बल्कि डीयू की ओर से इन भाषाओं के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग) के ओपन लर्निंग डेवलेपमेंट सेंटर (ओएलडीसी) के तहत सेंटर फॉर इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज के तहत शैक्षणिक सत्र 2026-27 से आठ विदेशी भाषा कोर्स को शुरू किया जाएगा। इनमें चीनी, जापानी, कोरियन, इटेलियन, स्पेनिश, फ्रैंच, जर्मन व पुर्तगाली भाषा शामिल हैं।
डीयू के प्रमाणित डिप्लोमा कोर्सेज में ऑनलाइन दाखिला
एसओएल की निदेशक प्रो पायल मागो ने बताया कि यह कोर्सेज डीयू के जरमेनिक एंड रोमांस स्टडीज विभाग व ईस्ट एशियन स्टडीज विभाग से संबद्ध है। उन्होंने बताया कि हम इन्हें डिप्लोमा स्तर पर शुरू करने के लिए डीयू अकादमिक व कार्यकारी परिषद से मंजूरी ले चुके हैं, जिससे कि इन्हें समय से शुरू किया जा सके।
इन कोर्सेज के लिए परीक्षा डीयू की ओर से ली जाएगी और डिप्लोमा भी डीयू से ही मिलेगा। दाखिला पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। दाखिले के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी बल्कि दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। इन कोर्सेज को डीयू के छात्रों के साथ-साथ बाहरी छात्र भी कर सकते हैं। इस साल सर्टिफिकेट स्तर पर शुरू किए गए इन कोर्सेज में 650 छात्र दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। प्रो मागो ने बताया कि यह ऐसे कोर्सेज हैं, जिनकी बाजार में काफी डिमांड है। इनकी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा की पढ़ाई करके इनमें उच्च शिक्षा भी प्राप्त की जा सकती है।