NSUT: शिक्षा मंत्री ने दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- विकसित भारत के शिल्पकार हैं छात्र
Delhi Startup Youth Festival 2026: दिल्ली में शिक्षा मंत्री सूद ने दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव 2026 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को विकसित भारत का शिल्पकार बताते हुए स्टार्टअप और नवाचार की भूमिका पर जोर दिया।
विस्तार
Entrepreneurship: आज के छात्र विकसित भारत के शिल्पकार हैं। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉज (एनएसयूटी) जैसे संस्थान केवला शैक्षणिक शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि नवाचार और राष्ट्र निर्माण के सशक्त केंद्र हैं। ये बातें दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कही।
इस कार्यक्रम में उन्होंने उद्यमिता को बढ़ावा देने और दिल्ली को भारत की स्टार्टअप राजधानी के रूप में स्थापित करने की अपनी प्रतिवद्धता को दोहराया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि - दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव एक प्रमुख वार्षिक मंच के रूप में विकसित होगा, जो विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, आईआईटी, मेंटर्स, निवेशकों और उद्योग जगत को एक छत के नीचे लाकर एक मजबूत कैंपस से मार्केट इको सिस्टम तैयार करेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार 325 करोड़ के प्रस्तावित परिव्यय के साथ पांच वर्षों के लिए दिल्ली स्टार्टअप नीति लाने का प्रस्ताव कर रही है। इसका उद्देश्य वर्ष 2035 तक 5,000 स्टार्टअप को समर्थन देना है। इसके लिए दिल्ली छात्र सीड फंड की स्थापना की जा रही है जिससे कि शुरुआत में किसी प्रकार के वित्तीय अभाव में कोई नवाचार करने वाला विफल ना रहे।
दिल्ली सरकार पांच वर्षों के लिए दिल्ली स्टार्टअप नीति लाने का प्रस्ताव कर रही
सरकार इस कार्यक्रम के तहत छः शीर्ष स्टार्टअप को दस लाख तक का सीड ग्रांट देने की तैयारी कर रही है, जबकि शीर्ष 100 छात्र स्टार्टअप को एक लाख (प्रत्येक) की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने भारत के स्टार्टअप विकास की समावेशी प्रकृति पर भी जोर दिया और बताया कि आज लगभग 45 प्रतिशत भारतीय स्टार्टअप महिलाओं के नेतृत्व में हैं। उन्होंने उद्यमिता को सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावी माध्यम बताया।