सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Sunita Williams Inspires Youth, Says It’s Okay Not to Have Life Figured Out at 17

Sunita Williams: 17 की उम्र में भविष्य तय करना जरूरी नहीं, सुनिता विलियम्स की स्टूडेंट्स को सीखते रहने की सलाह

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा कि 17 साल में सभी उत्तर पता होना जरूरी नहीं। युवा सीखें, प्रयोग करें और जिज्ञासु बने रहें। उन्होंने अंतरिक्ष के बारे में नई जानकारी हासिल करना और निजी क्षेत्र को प्रेरक बताया।
 

Sunita Williams Inspires Youth, Says It’s Okay Not to Have Life Figured Out at 17
Sunita Williams - फोटो : Insta (ptinews_multimedia)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sunita Williams: एक साक्षात्कार वीडियो में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अपने बचपन की याद साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ब्लैक-एंड-व्हाइट टीवी पर अंतरिक्ष से जुड़े कार्यक्रम देखे और उस समय उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे भविष्य में अंतरिक्ष में करियर बनाएंगी।

Trending Videos


अपने सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र में छात्रों को सभी उत्तर पता होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे प्रयोग करें, नई चीजें सीखें, जिज्ञासु बने रहें और बिना दबाव के अपने भविष्य को पहले से पूरी तरह न सोचें।
विज्ञापन
विज्ञापन


विलियम्स की कहानी दुनिया भर के छात्रों और अंतरिक्ष में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका मानना है कि जुनून, मेहनत और लगातार सीखने की लगन किसी भी उम्र में असाधारण उपलब्धियों की कुंजी बन सकती है, भले ही शुरुआती लक्ष्य स्पष्ट न हों।

अंतरिक्ष की खोज और देशों के बीच मिलकर काम करने पर जोर

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष अन्वेषण के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इसे “तकनीकी खजाना” बताया, जो नवाचार को बढ़ावा देता है और मानव की प्राकृतिक जिज्ञासा को जगाता है। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष मिशन वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि वैज्ञानिक, इंजीनियर और देशों के विशेषज्ञ मिलकर तकनीक और ज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं।

उनका कहना है कि यह सहयोग केवल विज्ञान और तकनीक में प्रगति नहीं लाता, बल्कि अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष प्रेमियों को प्रेरित करता है। जैसे-जैसे अंतरिक्ष एजेंसियां और निजी कंपनियां चंद्रमा, मंगल और अन्य ग्रहों के मिशनों में हाथ मिला रही हैं, विलियम्स की बातें हमें यह याद दिलाती हैं कि खोज की यात्रा मानवता को एक साथ जोड़ने वाला प्रयास है।


View this post on Instagram

A post shared by Press Trust of India (PTI) (@ptinews_multimedia)


निजीकरण से नए अवसर

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष क्षेत्र के निजीकरण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे रॉकेट, अंतरिक्ष यान और 3डी प्रिंटिंग जैसी नई तकनीकों में कई नए अवसर पैदा हुए हैं। उनका कहना है कि यह बदलाव न केवल नवाचार को तेज करता है बल्कि पेशेवरों को भी अंतरिक्ष उद्योग में विविध भूमिकाओं को अपनाने और करियर आगे बढ़ाने का मौका देता है।

विलियम्स के अनुसार, निजी कंपनियों और अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच बढ़ती सहयोग की लहर न सिर्फ तकनीकी विकास और अन्वेषण को तेज कर रही है, बल्कि दुनिया भर के इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के लिए नए करियर रास्ते भी खोल रही है। यह निजीकरण की दिशा अंतरिक्ष मिशनों को तेज, बहुमुखी और अधिक प्रतिभाशाली लोगों के लिए सुलभ बनाने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed