{"_id":"648064b9725e8fce5506fa6a","slug":"us-student-visa-to-indians-at-highest-in-history-one-out-of-every-5-us-student-visas-for-india-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Student Visa: यूएस छात्र वीजा अपने उच्चतम स्तर पर, अमेरिकी राजदूत बोले- हर पांच में से एक भारतीय","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
US Student Visa: यूएस छात्र वीजा अपने उच्चतम स्तर पर, अमेरिकी राजदूत बोले- हर पांच में से एक भारतीय
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 07 Jun 2023 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
US Student Visa to Indians: 2022 में हर पांच में से एक अमेरिकी छात्र वीजा भारतीय छात्रों को जारी किया गया था, जो दुनिया में भारतीय आबादी के अनुपात से अधिक है। जबकि इस साल 10 लाख से अधिक वीजा प्रोसेस करने का लक्ष्य है।

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी
- फोटो : ani

Trending Videos
विस्तार
'अमेरिका की ओर से जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या में हो रही बढ़ोतरी दर्शाती है कि अमेरिका-भारत संबंधों की मजबूती अपने चरम पर है।' यह कहना है भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का। गार्सेटी नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से आयोजित सातवें वार्षिक वीजा दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
गार्सेटी के अनुसार, 2022 में हर पांच में से एक अमेरिकी छात्र वीजा भारतीय छात्रों को जारी किया गया था, जो दुनिया में भारतीय आबादी के अनुपात से अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों ने दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है और संसाधित किए जा रहे वीजा आवेदनों की बढ़ती संख्या प्रशंसनीय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सातवें वार्षिक छात्र वीजा दिवस के दौरान, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के कांसुलर अधिकारियों ने लगभग 3500 भारतीय छात्र वीजा आवेदकों का साक्षात्कार लिया। यह 2021-2022 शैक्षणिक वर्ष के दौरान लगभग 2,00,000 भारतीय छात्रों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुल आबादी का 21 प्रतिशत से अधिक भारतीय छात्र हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इस साल 10 लाख से अधिक वीजा प्रोसेसिंग का लक्ष्य
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बताया कि भारत में अमेरिकी मिशन का लक्ष्य 2023 में 10 लाख से अधिक वीज़ा आवेदनों को संसाधित करना है, जिसमें जून और अगस्त के बीच सबसे अधिक छात्रों के साक्षात्कार निर्धारित हैं। पिछले साल, मिशन इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ संख्या में 1,25,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए थे।
#WATCH | Delhi: "One out of every 5 US student visas was issued in India in 2022. One out of five in the world, which is more than the proportion of the Indian population in the world. So, Indians have not only pursued education in the United States but for decades have shown… pic.twitter.com/Zw3o8J2943
— ANI (@ANI) June 7, 2023