सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Bihar Election 2025 If you are going to cast your vote find out the voting hours at your polling station

बिहार में पहले चरण के मतदान का तीन अलग समय: वोट डालने से पहले जान लें, आपके केंद्र पर कब तक हो रही वोटिंग

इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Thu, 06 Nov 2025 07:04 AM IST
सार

बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी बिहार के वोटर है तो वोट डालने जा रहे हैं तो आपको भी अपने मतदान केंद्र पर वोटिंग का समय देख लेना चाहिए। क्योंकि अलग-अलग सीटों पर मतदान का वक्त अलग-अलग है। 

विज्ञापन
Bihar Election 2025 If you are going to cast your vote find out the voting hours at your polling station
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में आज पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण के मतदान के लिए सभी 121 सीटों पर मतदान का समय एक सा नहीं है। इसलिए अगर आप भी वोट डालने की सोच रहे हैं तो अपनी सीट पर मतदान का समय जरूर देख लीजिएगा। कहीं, ऐसा न हो कि मतदान का वक्त खत्म हो जाए और आप वोट नहीं डाल पाएं। 

Trending Videos


पहले चरण की 121 सीटों पर मदान के लिए तीन अलग-अलग वक्त हैं। किस सीट पर कितने बजे से कितने बजे तक मतदान होना है? मतदान शुरू होने का समय क्या है? किस सीट पर कब मतदान खत्म हो जाएगा? आइये जानते हैं... 

विज्ञापन
विज्ञापन

इन सीटों पर होगी  सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग

तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक ही चलेगी। इसमें सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के 56 केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक है। इसमें केंद्र संख्या 168, 169, 228, 229, 231, 232, 233, 234, 240, 242, 248, 249, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271, 272, 273, 362, 363, 364, 365, 366, 367, 368, 369, 370, 371, 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 433, 434, 435, 436 शामिल हैं। सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के बाकि सभी केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। 

इन सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक ही मतदान

पहले चरण में 13 सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अगर पांच बजे के बाद मतदान केंद्र पहुंचते हैं तो उन्हें मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। जिन विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक का मतदान का वक्त तय किया गया है उनमें कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सराय रंजन, मोहिउद्दीननगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, तारापुर, मुंगेर और जमालपुर शामिल हैं। 

इन 105 सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान 
121 में से 105 विधानसभा सीटें ऐसी है जहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होनी है। इनमें राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव से लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तक की सीटें शामिल हैं। तेज प्रताप यादव की महुआ, मैथिली ठाकुर की अलीनगर और खेसारी लाल यादव की छपरा सीट पर भी शाम छह बजे तक मतदान होगा। 

इन सीटों पर होगी सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग

क्रम संख्या विधानसभा क्रमांक विधानसभा सीट
1 70 आलमनगर
2 71 बिहारीगंज
3 72 सिंहेश्वर (SC)
4 73 मधेपुरा
5 74 सोनबरसा (SC)
6 75 सहरसा
7 78 कुशेश्वरस्थान (SC)
8 79 गौरा बौराम
9 80 बेनीपुर
10 81 अलीनगर
11 82 दरभंगा ग्रामीण
12 83 दरभंगा
13 84 हायाघाट
14 85 बहादुरपुर
15 86 केवटी
16 87 जाले
17 88 गायघाट
18 89 औराई
19 90 मीनापुर
20 91 बोचहां (SC)
21 92 सकरा (SC)
22 93 कुढ़नी
23 94 मुजफ्फरपुर
24 95 कांटी
25 96 बरुराज
26 97 पारू
27 98 साहेबगंज
28 99 बैकुंठपुर
29 100 बरौली
30 101 गोपालगंज
31 102 कुचायकोट
32 103 भोरे (SC)
33 104 हथुआ
34 105 सीवान
35 106 जीरादेई
36 107 दरौली (SC)
37 108 रघुनाथपुर
38 109 दरौंदा
39 110 बड़हरिया
40 111 गोरियाकोठी
41 112 महाराजगंज
42 113 एकमा
43 114 मांझी
44 115 बनियापुर
45 116 तरैया
46 117 मढ़ौरा
47 118 छपरा
48 119 गरखा (SC)
49 120 अमनौर 
50 121 परसा
51 122 सोनपुर
52 123 हाजीपुर
53 124 लालगंज
54 125 वैशाली  
55 126 महुआ
56 127 राजापाकर (SC)
57 128 राघोपुर
58 129 महनार
59 130 पातेपुर (SC)
60 141 चेरिया बरियारपुर
61 142 बछवाड़ा
62 143 तेघरा
63 144 मटिहानी
64 145 साहबपुर कमाल
65 146 बेगूसराय
66 147 बखरी (SC)
67 148 अलौली (SC)
68 149 खगड़िया
69 150 बेलदौर
70 151 परबत्ता
71 168 लखीसराय
72 169 शेखपुरा
73 170 बरबीघा
74 171 अस्थावां
75 172 बिहारशरीफ
76 173 राजगीर (SC)
77 174 इस्लामपुर
78 175 हिलसा
79 176 नालंदा
80 177 हरनौत
81 178 मोकामा
82 179 बाढ़
83 180 बख्तियारपुर
84 181 दीघा
85 182 बांकीपुर
86 183 कुम्हरार
87 184 पटना साहिब
88 185 फतुहा
89 186 दानापुर
90 187 मनेर
91 188 फुलवारी (SC)
92 189 मसौढ़ी (SC)
93 190 पालीगंज
94 191 बिक्रम
95 192 संदेश
96 193 बड़हरा
97 194 आरा
98 195 अगिआंव (SC)
99 196 तरारी
100 197 जगदीशपुर
101 198 शाहपुर
102 199 ब्रह्मपुर
103 200 बक्सर
104 201 डुमरांव
105 202 राजपुर (SC)

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed