Live
Bihar Election Voting Live: अब तक 42.31 फीसदी मतदान, खुड़ियारी गांव में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
Bihar Assembly Election Phase 1 Voting Live Updates: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव के बाद खुड़ियारी गांव में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है। अब तक 121 सीटों पर 42.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
लाइव अपडेट
Bihar Election 2025: वोटर आईडी चेक करने पर भड़के भाई वीरेंद्र
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिनावा स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 79 पर पुलिस कर्मियों के द्वारा मतदाताओं की वोटर कार्ड चेक करने के दौरान रोके जाने पर मनेर के वर्तमान विधायक व राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने इसका विरोध करते हुए पुलिसकर्मी को चेतावनी दी। इस दौरान मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मी और विधायक के बीच काफी देर तक कहा सुनी के साथ ही हो हंगामा हुआ। इस दौरान विधायक भाई वीरेंद्र पुलिसकर्मी को मतदाताओं को रोके जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया। जिसे लेकर मतदान केंद्र पर काफी देर तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही।
लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के खुड़ियारी गांव स्थित बूथ संख्या 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। सुरक्षा बलों ने गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास बहाल किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है
Bihar Election 2025: उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की एसपी से बात
घटना के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एसपी से बात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वे गांव में रूके हुए हैं और धरना दे रहे हैं। सिन्हा ने गांव में स्पेशल फोर्स भेजने के लिए एसपी से निवेदन किया।
राजद समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया गया है। काफिले पर चप्पल फेंकी गई है। इसके अलावा "मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए भीड़ ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया है कि भीड़ में राजद के गुंडे हैं। गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया है। खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर हैं।
#WATCH | Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha says, "These are the goons of RJD. Satta mein aa rahi hai NDA isliye inke chhati pe bulldozer chalega. The goons are not letting me visit the village. Vijay Sinha is going to win...They turned… https://t.co/4uKBAq7bC0 pic.twitter.com/kY3Ti6Qzl0
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election 2025 : छपरा में माले प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला
छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Bihar Election 2025: दोपहर एक बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान
पहले चरण की 121 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक औसतन 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि पटना में सबसे कम 37.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अन्य जिलों में मधेपुरा में 44.16, सहरसा में 44.20, दरभंगा में 39.35, मुजफ्फरपुर में 45.41, सिवान में 41.20, सारण में 43.06, वैशाली में 42.60, समस्तीपुर में 43.03, बेगूसराय में 46.02, खगड़िया में 42.94, मुंगेर में 41.47, लखीसराय में 46.37, शेखपुरा में 41.23, नालंदा में 41.87, भोजपुर में 41.15 और बक्सर में 41.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
Bihar Election 2025: कुसुम्ही में वोट का बहिष्कार, बूथ संख्या 175 पर मात्र तीन वोट पड़े
Bihar Election: मधेपुरा में लोगों ने किया वोट बहिष्कार
मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के तिलकोरा गांव में बूथ संख्या 92, 93, 94 पर वार्ड 11, 12 और 13 के मतदाता सड़क की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया है। सुबह से बहुत कम संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। बीडीओ और सीओ लोगों को समझाने पहुंचे हैं, लेकिन लोग लिखित आश्वासन मांग कर रहे थे। इसके बाद दोनों अधिकारी वापस लौट गए।
Bihar Election 2025 : दरभंगा में बोगस वोट करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार।
Bihar Election 2025: मतदान का फोटो लेते धराया युवक
वैशाली जिले के महुआ विधानसभा में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह मतदान कक्ष में घुसकर ईवीएम की फोटो ले रहा था। इसी बीच मतदान कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोप युवक को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा अन्य सात लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों पर अवैध रूप से मतदान केंद्र में घुसने का आरोप है। इन सब से पूछताछ चल रही है।