सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Tejashwi, Lalu and Rabri Cast Votes in First Phase; Candidate Arrives on Buffalo to Vote

Bihar Election: मतदान के पहले चरण में नेताओं का उत्साह चरम पर, दिग्गजों ने डाला वोट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 12:16 PM IST
सार

पहले चरण के मतदान में आज सुबह तेजस्वी यादव ने परिवार संग मतदान किया, वहीं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तेजप्रताप यादव समेत अन्य दिग्गजों ने वोट डाला।

विज्ञापन
Bihar Election: Tejashwi, Lalu and Rabri Cast Votes in First Phase; Candidate Arrives on Buffalo to Vote
लालू यादव के परिवार ने किया मतदान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आज सुबह राजद नेता और इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ मतदान किया। उनके साथ राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान केंद्र पहुंचे।

Trending Videos


पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर यादव और उनके परिवार ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मतदान के लिए पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा-
विज्ञापन
विज्ञापन

“मेरी शुभकामनाएं दोनों बेटों के साथ हैं। तेजप्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं, दोनों को शुभकामनाएं देती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि “मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि वे बाहर निकलकर मतदान करें और अपने वोट के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।”

ये भी पढ़ें: Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक वंश के इतने प्रत्याशी! 67 प्रत्याशी किन परिवारों से उतरे?

इसी बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाला। वहीं गायक से नेता बने राजद प्रत्याशी खेसारीलाल यादव ने सारण जिले के एकमा में मतदान किया।

इधर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा से प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने पटना में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए क्योंकि हर वोट कीमती है।

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या ने भरोसा जताया कि इस बार बिहार की जनता डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले।

ये भी पढ़ें: Bihar Polls: 'हमें वोट डालने की इजाजत नहीं दी, मेरे पास ID कार्ड भी है', मतदान केंद्र पर महिलाओं ने की शिकायत

तारापुर में मतदान करने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ है, वह आगे भी जारी रहना चाहिए। लोगों को विकास के लिए वोट देना चाहिए। वहीं गिरिराज सिंह ने लखीसराय में वोट डालने के बाद कहा कि बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान की जांच कोई धार्मिक पक्षपात नहीं, बल्कि वोट चोरी रोकने का कदम है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में नहीं रहते, न बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, न शरिया कानून लागू होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान करने पहुंचे और सोशल मीडिया पर लिखा- मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र में नागरिकों का कर्तव्य भी है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है और यहां की मिट्टी के हर कण में लोकतंत्र की भावना बसती है। वहीं राज्य सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपनी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।

इधर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, जो इंडिया गठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, ने गौरा बौराम में अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है लेकिन हम बिहार के विकास के लिए दीर्घकालिक योजना लेकर आए हैं।

ये भी पढ़ें: बिहारशरीफ में बवाल: पर्ची बांटने पर हुआ हंगामा, BJP प्रत्याशी डॉ. सुनील ने SI पर लगाया RJD समर्थक होने का आरोप

रालमो प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने वैशाली में मतदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है- पहले मतदान, फिर जलपान इसलिए हर व्यक्ति को पहले वोट देना चाहिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विश्वास जताया कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं गायक से नेता बने राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा में वोट डाला।

वैशाली जिले में एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला जब एक प्रत्याशी भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और लोगों से भी मतदान करने की अपील की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक करीब 13.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें सहरसा में 15.27%, बेगूसराय में 14.6% और मुजफ्फरपुर में 14.38% मतदान हुआ। राज्य भर में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed