मनेर में मतदान केंद्र पर हंगामा: भाई वीरेंद्र ने पुलिसकर्मी को दी चेतावनी, वोटर्स को रोके जाने पर जताया विरोध
पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 79 पर उस समय हंगामा मच गया जब आरजेडी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भाई वीरेंद्र ने पुलिसकर्मियों द्वारा मतदाताओं को रोकने का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी वोटरों की आईडी जांच कर उन्हें मतदान से रोक रहे हैं।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। मनेर के महीनावा स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 79 पर पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की वोटर आईडी जांच करने और उन्हें मतदान से रोकने के आरोप के बाद माहौल गरम हो गया।
स्थानीय विधायक और राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों के इस रवैये का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को मतदाताओं की आईडी जांचने का कोई अधिकार नहीं है। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा, “आपको मतदाताओं को रोकने का अधिकार नहीं है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अगर दोबारा ऐसा हुआ, तो मामला बिगड़ सकता है।”
नाम की ‘मिसमैच’ बताकर रोका जा रहा था
जानकारी के अनुसार, मतदान केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों द्वारा कई महिला और पुरुष मतदाताओं को वोटर कार्ड में नाम की ‘मिसमैच’ बताकर रोका जा रहा था। मतदाताओं ने इसकी शिकायत विधायक भाई वीरेंद्र से की, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया।
ये भी पढ़ें- बिहार में बवाल: डिप्टी सीएम के काफिले पर चप्पलें फेंकीं, सिन्हा बोले- राजद के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलेगा
मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी
विवाद के दौरान विधायक और पुलिस कर्मियों के बीच काफी देर तक कहासुनी और हंगामा हुआ। लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मी सुरेश तिवारी मतदाताओं को रोक रहे थे, जिसके चलते मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालांकि, पुलिस कर्मियों ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा कि वे सिर्फ जांच-पड़ताल के उद्देश्य से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया।