UP: गुमनाम मौत...अंजान कातिल, पहेली बने ये बड़े हत्याकांड; फ्लाईओवर से गिरी या फेंका, महिला तब तस्वीर साफ नहीं
मुरादाबाद जिले में तीन हत्याकांड पुलिस के लिए अब तक पहेली बने हुए हैं। ठाकुरद्वारा में फूलवती की गला घोंटकर हत्या, भगतपुर में अज्ञात युवक की लाश जंगल में फेंकने और पाकबड़ा में फ्लाईओवर के नीचे मिली महिला की मौत के मामले में पुलिस एक महीने बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस का कहना है कि टीमें लगातार जांच में जुटी हैं।
विस्तार
मुरादाबाद जिले के तीन हत्याकांड पुलिस के लिए पहेली बन गए हैं। ठाकुरद्वारा में महिला फूलवती को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाले कातिल एक माह बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आए।
भगतपुर में युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को जंगल में फेंकने वाले कातिल कहां से आए और वारदात को अंजाम देने के बाद कहां चले गए अब तक यह साफ नहीं हो पाया है। कातिलों को पकड़े जाना तो दूर अब तक मृतका की पहचान तक नहीं हो सकी है।
पाकबड़ा में फ्लाई ओवर के नीचे दिवाली की रात एक महिला का शव मिला था महिला फ्लाई ओवर से गिरी थी और उसे किसी ने धक्का दिया था अब तक यह भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई हैं कि पुलिस अफसरों का दावा है कि इन तीनों मामलों में पुलिस टीमें जुटी हैं और कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड के खुलासे करने में जुटी है।
केस- एक
फूलवती हत्याकांड में उत्तराखंड तक पहुंची पुलिस, फिर भी मिला सुराग
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा के चर्चित फूलवती हत्याकांड में पुलिस ने उत्तराखंड तक जांच पड़ताल की है लेकिन अब तक पुलिस कातिलों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।
भगतपुर में मारकर फेंका गया युवक कौन अब तक नहीं हुई पहचान
मुरादाबाद। भगतपुर के भवानीपुर के जंगल में हत्या कर फेंके गए युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की चार टीमें मृतक की पहचान कराने और कातिलों की तलाश में जुटी हैं।
फ्लाईओवर से गिरी या फेंकी गई महिला तब तस्वीर साफ नहीं
मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 19 अक्तूबर की रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे महिला खुद गिरी थी या फिर उसे किसी ने फेंका था अब तक यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की बात सामने आई थी। पुलिस ने हाईवे पर गजरौला और रामपुर तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है।