{"_id":"690c8d3657922226ad09290c","slug":"former-mp-danish-ali-threatened-if-you-come-to-amroha-we-ll-do-the-same-to-you-as-ramesh-bidhuri-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्व सांसद दानिश अली को धमकी: 'अमरोहा आए तो रमेश बिधूड़ी वाला हाल करेंगे, तुम समाज के खिलाफ कर रहे हो काम'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूर्व सांसद दानिश अली को धमकी: 'अमरोहा आए तो रमेश बिधूड़ी वाला हाल करेंगे, तुम समाज के खिलाफ कर रहे हो काम'
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 05:28 PM IST
सार
अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने लगी हैं। फेसबुक पर उन्होंने अमरोहा न आने की चेतावनी दी गई। पोस्ट में रमेश बिधूड़ी का हवाला देते हुए कहा गया कि अगर उन्होंने समाज के खिलाफ षड्यंत्र बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
दानिश अली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली और कांग्रेस नेता सचिन चौधरी के बीच शुरू हुई तकरार थमने का नाम नहीं रह रही है। बृहस्पतिवार को भी फेसबुक पर कुलदीप पोसवाल नाम के व्यक्ति ने अपनी आईडी से उन्हें धमकी दी है। साथ ही रमेश बिधूड़ी का हवाला देते हुए अमरोहा में नहीं आने की नसीहत दी है।
Trending Videos
इस मामले में पूर्व सांसद दानिश अली के करीबी कांग्रेस नेता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस धमकी के दोनों मामले में जांच कर रही है। कांग्रेस नेता सचिन चौधरी व पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली के बीच चल रही जुबानी तकरार के चलते उनके समर्थकर भी सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके बीच खूब जुबानी नोकझोंक हो रही है। बुधवार को फेसबुक पर दिल्ली निवासी अभिषेक पांडे के धमकी भरे कमेंट के बाद बृहस्पतिवार को भी इस मामले में नया मोड़ आ गया।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुलदीप पोसवाल नाम की फेसबुक आईडी से भी पूर्व सांसद दानिश अली को चेतावनी देते हुए लिखा है कि वह हमारे समाज के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। जिसे वह बंद कर दें।
वरना जो हाल रमेश बिधूड़ी ने किया था उससे भी बुरा हाल हमारा समाज कर देगा। उनकी दुश्मनी रमेश विधूड़ी से तो उन्हीं से रखें। वरना अमरोहा में इंट्र्री भी नहीं होने दी जाएगी। नहीं माने तो अमरोहा आकर देख लें, दाल-आटा के भाव का पता चल जाएगा।
लगातार दूसरे दिन मिली धमकी के बाद फिर से शमीम अय्यूब ने इसकी शिकायत अमरोहा पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। साइबर सेल टीम दोनों मामलों की जांच कर रही है।
इस मामले में पूर्व सांसद दानिश अली ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।