सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   APL-18: Farhan Khan XI registers a resounding win

एपीएल-18 : फरहान खान इलेवन की धमाकेदार जीत

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Updated Thu, 06 Nov 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
APL-18: Farhan Khan XI registers a resounding win
विज्ञापन
अमरोहा। अमरोहा प्रीमियर लीग (एपीएल-18) नफीस अब्बासी कप-2025 में फरहान खान इलेवन की धमाकेदार जीत हुई। इससे वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
Trending Videos

अब्बासी एकेडमी के तत्वावधान में एकेडमी के अध्यक्ष फिरोज कमाल अब्बासी की सरपरस्ती में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को फरहान खान इलेवन ने शानदार प्रदर्शन किया। आईफोन मिनी स्टोर अरशद मोबाइल शॉप को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आईफोन मिनी स्टोर अरशद मोबाइल ने बेहतरीन शुरुआत की और 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अली मोहम्मद ने 60 और फैजान पाशा ने 61 रनों की शानदार पारियां खेलीं। गेंदबाजी में फरहान खान इलेवन के शावेज सिद्दीकी ने पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

लक्ष्य का पीछा करते हुए फरहान खान इलेवन ने जबरदस्त टीमवर्क का प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में यह मुकाबला जीत लिया। टीम की जीत में सलीम खान की तूफानी 95 रन की पारी और अनस अंसारी के उपयोगी 33 रन निर्णायक रहे। वहीं, अरशद कुरैशी और हमजा फारूकी ने अरशद मोबाइल की ओर से दो-दो विकेट हासिल किए। शानदार गेंदबाजी के लिए शावेज सिद्दीकी को मैन ऑफ द मैच और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सलीम खान को सुपर स्टार ऑफ द मैच का पुरस्कार काशिफ खान के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस जीत के साथ ही फरहान खान इलेवन ने शान से सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। है।
अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को दोपहर एक बजे हिंद एग्रीकल्चर और फरहान खान इलेवन के बीच खेला जाएगा। यह लीग अब्बासी क्रिकेट अकादमी के कोच असलम सिद्दीकी की देखरेख में खेली जा रही है। मैच में अंपायर जमाल खान और निश्चल चौधरी रहे जबकि कमेंट्री तैय्यब सलमानी और अदनान मसरूर तैयब सुल्तान ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed