{"_id":"690c6c3ca2acd1f78b00413a","slug":"traders-of-gorakhpur-reassured-by-cm-s-assurance-said-he-will-also-settle-them-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: CM पर हमें पूरा भरोसा...हटाएंगे तो बसाएंगे भी, आश्वासन के बाद बदला व्यापारियों का मिजाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: CM पर हमें पूरा भरोसा...हटाएंगे तो बसाएंगे भी, आश्वासन के बाद बदला व्यापारियों का मिजाज
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:08 PM IST
सार
कचहरी बस स्टैंड के पास पुस्तक विक्रेता रतन कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से हमें यह भरोसा हुआ है कि अब हमारे परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने हमारी बातों पर ध्यान दिया, इसके लिए मैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।
विज्ञापन
कमिश्नर संग अधिकारियों ने की व्यापारियों के साथ बैठक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
छात्रसंघ चौराहा से शास्त्री चौक तक बनने वाली स्मार्ट सड़क परियोजना के चलते कचहरी बस स्टैंड के पास नगर निगम की दुकानों को तोड़ने के पहले दुकानदारों को कहीं और जगह दी जाएगी। यहां के दुकानदार मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद संतुष्ट नजर आ रहे हैं। व्यापारियों ने उनके निर्णय पर पूरा विश्वास जताया।
Trending Videos
कहा कि सीएम पर हमें पूरा भरोसा है, वह हटाएंगे तो बसाएंगे भी। हमारे साथ अन्याय नहीं होने देंगे। कचहरी बस स्टैंड के पास पुस्तक विक्रेता रतन कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से हमें यह भरोसा हुआ है कि अब हमारे परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने हमारी बातों पर ध्यान दिया, इसके लिए मैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। दुकानदार मृत्युंजय गुप्ता ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है, वे हमारे अभिभावक हैं और हमारे लिए जो भी करेंगे, बेहतर ही करेंगे।
वहीं रतन लाल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि पहले नई दुकानें दी जाएंगी उसके बाद ही पुरानी दुकानें तोड़ी जाएंगी। दुकानदार रंजन मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री ने जो कहा वह पत्थर की लकीर है। हमें महाराज जी पर पूरा भरोसा है कि हमारे साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।