{"_id":"690b63134bb8390609097a91","slug":"priyanka-gandhi-statement-on-india-alliance-and-regarding-bihar-election-in-gorakhpur-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गांधी का बयान- 'बिहार में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, आगे यूपी की बारी'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गांधी का बयान- 'बिहार में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, आगे यूपी की बारी'
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Wed, 05 Nov 2025 08:16 PM IST
सार
गोरखपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की अपील की।
विज्ञापन
गोरखपुर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है और 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करें और विधानसभा चुनाव तक पूरी गंभीरता से संगठन सृजन के कार्यों में जुटे रहें।
Trending Videos
दरअसल, प्रियंका गांधई बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से बिहार के चुनावी दौरे के लिए रवाना होने के पूर्व स्थानीय कांग्रेसियों से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि वे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव तक संगठन सृजन के कार्यों को गंभीरता से लें। संगठन को मजबूत बनाएं। प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रियंगा गांधी ने संगठन को जमीन स्तर पर मजबूत करने के निर्देश दिए। जिसके बाद हेलीकॉप्टर से बिहार के लिए निकल गईं। बिहार से चुनाव प्रचार कर शाम 3:30 बजे वह फिर गोरखपुर एयरपोर्ट पर आईं। इस दौरान भी कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार निषाद, डॉ. सुरहिता करीम, डॉ. सैय्यद जमाल अहमद, अनिल सोनकर, सत्येन्द्र कुमार निषाद, श्रीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।