{"_id":"690aefc8683884ecc40a46ba","slug":"kartik-purnima-devotees-took-a-holy-dip-in-gorakhpur-s-rapti-river-and-other-holy-rivers-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कार्तिक पूर्णिमा: राप्ती नदी संग पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया स्नान व दान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्तिक पूर्णिमा: राप्ती नदी संग पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया स्नान व दान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:04 PM IST
सार
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एक दिन पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। इसके अलावा रात्रि में ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई थी। इसके साथ ही सुबह से सर्किल अफसर लगातार गश्त कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
विज्ञापन
घाट पर स्नान करते श्रद्धालु
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जूटी रही। राजघाट, बड़हलगंज और कैंपियरगंज के करमैनी घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच श्रद्धालुओं ने नदियों के घाट पर स्नान किया। इस दौरान घाटों पर ही श्रद्धालुओं ने स्नान व दान भी किया।
Trending Videos
पुलिस ने घाटों पर एकत्र होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का भी इंतजाम किया था। घाट के आसपास गोताखोरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। एडीजी गोरखपुर जोन और डीआईजी ने मंगलवार को घाटों का निरीक्षण किया था और विभिन्न निर्देश भी दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाट पर स्नान करते श्रद्धालु
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, गश्ती और गोताखोरों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कदम उठाए जाएं। पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष मार्ग बनाए थे और भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग का इस्तेमाल करने की भी अपील करते रहे। घाटों पर मेडिकल और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध रहीं।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एक दिन पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। इसके अलावा रात्रि में ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई थी। इसके साथ ही सुबह से सर्किल अफसर लगातार गश्त कर रहे हैं।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसी तरह सीसीटीवी निगरानी, गश्त और गोताखोरों की ड्यूटी के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसी तरह सीसीटीवी निगरानी, गश्त और गोताखोरों की ड्यूटी के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।