{"_id":"690a648e36e268d2ce076c34","slug":"gorakhpur-news-cricket-bmt-academys-spectacular-victory-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1058-1124424-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट : बीएमटी एकेडमी की शानदार जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट : बीएमटी एकेडमी की शानदार जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर क्लब क्रिकेट लीग में मंगलवार को बीएमटी क्रिकेट अकादमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एवरबॉन्ड की टीम को 67 रनों से पराजित किया।
एनई रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस एवरबॉन्ड की टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बीएमटी क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए। शुरुआत में टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और शुरुआती तीन विकेट छह रन के भीतर गिर गए। मध्यक्रम में अटल मणि त्रिपाठी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 44 रन बनाए। उनके साथ धीरज ने 35 रन की पारी खेली। एवरबॉन्ड की ओर से गेंदबाज अरुण पाल ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरबॉन्ड की टीम बीएमटी के तेज गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी। पूरी टीम मात्र 82 रन पर ढेर हो गई। कप्तान अरमान खान ने 16 रन और शिवम शुक्ला ने 17 रन बनाए। बीएमटी क्रिकेट अकादमी की ओर से सत्यम सिंह ने 6 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं धीरज को तीन विकेट मिले। धीरज को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
एनई रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस एवरबॉन्ड की टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बीएमटी क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए। शुरुआत में टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और शुरुआती तीन विकेट छह रन के भीतर गिर गए। मध्यक्रम में अटल मणि त्रिपाठी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 44 रन बनाए। उनके साथ धीरज ने 35 रन की पारी खेली। एवरबॉन्ड की ओर से गेंदबाज अरुण पाल ने तीन विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरबॉन्ड की टीम बीएमटी के तेज गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी। पूरी टीम मात्र 82 रन पर ढेर हो गई। कप्तान अरमान खान ने 16 रन और शिवम शुक्ला ने 17 रन बनाए। बीएमटी क्रिकेट अकादमी की ओर से सत्यम सिंह ने 6 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं धीरज को तीन विकेट मिले। धीरज को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।