{"_id":"690a64c8814e20bf9e0e876c","slug":"gorakhpur-news-crowds-will-increase-in-trains-after-bihar-elections-railway-administration-has-made-preparations-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1124467-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: बिहार चुनाव के बाद ट्रेनों में बढ़ेगी भीड़, रेल प्रशासन ने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: बिहार चुनाव के बाद ट्रेनों में बढ़ेगी भीड़, रेल प्रशासन ने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
20 से ज्यादा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 20 नवंबर तक
गोरखपुर। बिहार चुनाव के बाद दिल्ली, मुंबई और पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है। गोरखपुर होकर जाने वाली 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को अब 20 नवंबर तक चलाने की तैयारी है। इसके अलावा जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेनें रिजर्व रखी गई हैं, जैसे ही भीड़ बढ़ेगी तत्काल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेल प्रशासन ने पांच नवंबर को गोरखपुर के रास्ते पांच और बढ़नी से गोंडा-लखनऊ के रास्ते अमृतसर तक एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्पेशल गोरखपुर से 05:25 बजे प्रस्थान कर आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा, पटना के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी), 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल बहराइच से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर के रास्ते, 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा स्पेशल बढ़नी से अपराह्न 3:10 बजे प्रस्थान कर गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद के रास्ते, 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुए चलाई जाएगी।
Trending Videos
गोरखपुर। बिहार चुनाव के बाद दिल्ली, मुंबई और पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है। गोरखपुर होकर जाने वाली 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को अब 20 नवंबर तक चलाने की तैयारी है। इसके अलावा जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेनें रिजर्व रखी गई हैं, जैसे ही भीड़ बढ़ेगी तत्काल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेल प्रशासन ने पांच नवंबर को गोरखपुर के रास्ते पांच और बढ़नी से गोंडा-लखनऊ के रास्ते अमृतसर तक एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्पेशल गोरखपुर से 05:25 बजे प्रस्थान कर आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा, पटना के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी), 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल बहराइच से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर के रास्ते, 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा स्पेशल बढ़नी से अपराह्न 3:10 बजे प्रस्थान कर गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद के रास्ते, 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुए चलाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन