{"_id":"690a650be50578fd030eb109","slug":"gorakhpur-news-four-lane-ready-in-jungle-kaudia-six-houses-may-be-demolished-again-for-drain-construction-gorakhpur-news-c-7-gkp1052-1124207-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: जंगल कौड़िया में फोरलेन तैयार, नाला निर्माण के लिए फिर टूट सकते हैं छह मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: जंगल कौड़िया में फोरलेन तैयार, नाला निर्माण के लिए फिर टूट सकते हैं छह मकान
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर-सोनौली मार्ग चौड़ीकरण : प्रभावित ग्रामीणों ने ग्राम सभा से भूमि आवंटन और सरकारी आवास दिलाने की मांग की
जंगल कौड़िया (गोरखपुर)। गोरखपुर-सोनौली मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत जंगल कौड़िया में फोरलेन सड़क और सर्विस लेन बन चुका है। हालांकि ब्लॉक मुख्यालय की ओर अभी नाले का निर्माण बाकी है। नाला निर्माण होने पर छह मकान टूटने की आशंका जताई जा रही है। कार्यदायी संस्था की तरफ से दो दिन से लता विश्वकर्मा का मकान तोड़ा जा रहा है।
पहले चरण में ग्रामीणों ने अधिकारियों के निर्देश पर अपने मकानों के ज्यादातर हिस्से स्वयं तोड़ लिए थे। जबकि कुछ हिस्सों को तहसील स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में नियम अनुसार ध्वस्त किया गया था। लता विश्वकर्मा, गिरधारी लाल, मेवालाल, भुआल जायसवाल, मुराली और सचिन के मकानों के कुछ हिस्से फिर से तोड़े जा सकते हैं। यह आशंका कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने जताई है।
वर्तमान में लता विश्वकर्मा के तीन मंजिला मकान तोड़ा जा रहा है। पड़ोसी मकानों पर असर न पड़े, इसलिए कार्यदायी संस्था के अधिकारी मजदूरों से हथौड़ी और मशीनों के जरिये पूरी सुरक्षा के साथ मकान तोड़ रहे हैं।
इलाज के लिए बाहर गईं लता विश्वकर्मा ने बताया कि मकान टूटने के बाद उनका परिवार बेघर हो गया है। सदस्य दूसरे के घर में रहकर गुजारा कर रहे हैं। वहीं, भुआल जायसवाल ने कहा कि मकान टूटने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रभावित ग्रामीणों ने ग्राम सभा से भूमि आवंटन और सरकारी आवास दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्ण रूप से भूमिहीन लोगों के लिए भूमि चिह्नित की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जंगल कौड़िया (गोरखपुर)। गोरखपुर-सोनौली मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत जंगल कौड़िया में फोरलेन सड़क और सर्विस लेन बन चुका है। हालांकि ब्लॉक मुख्यालय की ओर अभी नाले का निर्माण बाकी है। नाला निर्माण होने पर छह मकान टूटने की आशंका जताई जा रही है। कार्यदायी संस्था की तरफ से दो दिन से लता विश्वकर्मा का मकान तोड़ा जा रहा है।
पहले चरण में ग्रामीणों ने अधिकारियों के निर्देश पर अपने मकानों के ज्यादातर हिस्से स्वयं तोड़ लिए थे। जबकि कुछ हिस्सों को तहसील स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में नियम अनुसार ध्वस्त किया गया था। लता विश्वकर्मा, गिरधारी लाल, मेवालाल, भुआल जायसवाल, मुराली और सचिन के मकानों के कुछ हिस्से फिर से तोड़े जा सकते हैं। यह आशंका कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में लता विश्वकर्मा के तीन मंजिला मकान तोड़ा जा रहा है। पड़ोसी मकानों पर असर न पड़े, इसलिए कार्यदायी संस्था के अधिकारी मजदूरों से हथौड़ी और मशीनों के जरिये पूरी सुरक्षा के साथ मकान तोड़ रहे हैं।
इलाज के लिए बाहर गईं लता विश्वकर्मा ने बताया कि मकान टूटने के बाद उनका परिवार बेघर हो गया है। सदस्य दूसरे के घर में रहकर गुजारा कर रहे हैं। वहीं, भुआल जायसवाल ने कहा कि मकान टूटने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रभावित ग्रामीणों ने ग्राम सभा से भूमि आवंटन और सरकारी आवास दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्ण रूप से भूमिहीन लोगों के लिए भूमि चिह्नित की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।