बिहार में चुनावी रंग: वोट डालने के लिए सज-धजकर भैंस पर सवार होकर पहुंचा ये शख्स, नया अंदाज देख लोग रह गए दंग
Vaishali News: भैंस की सवारी चर्चा में आ गई है। दरअसल, मतदान के दौरान आई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। केदार यादव नाम का शख्य भैंस पर सजधज कर मतदान केंद्र पहुंचा है।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण को लेकर मतदान जारी है। इस बीच मतदान के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वहीं, कुछ तस्वीरें लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। खास बात यह है कि वैशाली जिले के भगवानपुर से लोकतंत्र की एक अनोखी तस्वीर सामने आई। यहां किसान केदार यादव भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे। यह मंजर देख कुछ समय के लिए स्थीय लोग दंग रह गए।
तस्वीर में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि युवक ब्लैक टीशर्ट पहने हुए भैंस के ऊपर बैठा हुआ है। काला चश्मा लगाए हुए है। एक हाथ पर वोटर आईडी कार्ड लिया है। वहीं दूसरे हाथ पर वोटर लिस्ट व डंडा लिए हुए दिख रहा है। भैंस की सवारी बड़े ठाठ से करके मतदान केंद्र जब यह शख्स पहुंचा तो सबकी नजरे केदार पर ही टिकी रह गईं, कुछ पल के लिए। सोशल मीडिया पर केदार की ये फोटों तेजी से वायरल भी हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में बवाल: डिप्टी सीएम के काफिले पर चप्पलें फेंकीं, सिन्हा बोले- राजद के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलेगा
लोगों से मतदान करने की अपील भी की
केदार यादव ने बताया कि वोट डालने के लिए उन्हें कोई वाहन नहीं मिला, इसलिए उन्होंने किसान होने के नाते अपनी भैंस को ही सवारी बना लिया। उन्होंने कहा, “पांच साल बाद लोकतंत्र का महापर्व आया है। आज गाड़ी-घोड़ा नहीं चल रहा, लेकिन वोट डालना जरूरी है। हम किसान हैं, भैंस पालते हैं, इसलिए उसी पर सवार होकर वोट देने आया हूं।”
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में मतदान जरूर करें, क्योंकि यह हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है।