{"_id":"690c656a1ce04f5c2002949b","slug":"bihar-assembly-elections-2025-vaishali-jjd-booth-agent-found-missing-in-mahua-tej-pratap-yadav-continues-to-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: महुआ में तेज प्रताप यादव के साथ खेला! बूथ पर एजेंट मिला गायब, मतदान केंद्र पर मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: महुआ में तेज प्रताप यादव के साथ खेला! बूथ पर एजेंट मिला गायब, मतदान केंद्र पर मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:38 PM IST
सार
महुआ विधानसभा में मतदान के दौरान आरजेडी उम्मीदवार तेज प्रताप यादव उस समय हैरान रह गए जब वे बूथ नंबर 225 पर पहुंचे और देखा कि उनका पोलिंग एजेंट वहां मौजूद नहीं था। स्थिति जानने पहुंचे तेज प्रताप कुछ देर तक स्तब्ध खड़े रहे, जबकि उनके समर्थक एजेंट की तलाश में इधर-उधर भागते दिखे।
विज्ञापन
पोलिंग एजेंट की तलाश में जेजेडी चीफ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान महुआ सीट से जेजेडी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। तेज प्रताप यादव जब बूथ नंबर 225 पर मतदान की स्थिति जानने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां उनका पोलिंग एजेंट मौजूद नहीं था।
अचानक एजेंट के गायब होने से तेज प्रताप कुछ देर के लिए हैरान रह गए और बूथ पर खड़े होकर स्थिति को समझने की कोशिश करते रहे। उनके समर्थक एजेंट की तलाश में यहां-वहां भागते दिखे, लेकिन काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Live: '15 साल के जंगलराज में विकास शून्य', PM बोले- एक पूरी पीढ़ी का भविष्य RJD ने छीन लिया
'हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे'
बाद में तेज प्रताप यादव ने समर्थकों को समझाते हुए कहा कि कोई बात नहीं, अगले बूथ पर चलते हैं, बाद में इसे देख लेंगे। हालांकि, इस दौरान तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि महुआ से उनकी जीत तय है। जनता हमारे साथ है। थोड़ी दिक्कत आई है, लेकिन हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।
Trending Videos
अचानक एजेंट के गायब होने से तेज प्रताप कुछ देर के लिए हैरान रह गए और बूथ पर खड़े होकर स्थिति को समझने की कोशिश करते रहे। उनके समर्थक एजेंट की तलाश में यहां-वहां भागते दिखे, लेकिन काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Live: '15 साल के जंगलराज में विकास शून्य', PM बोले- एक पूरी पीढ़ी का भविष्य RJD ने छीन लिया
'हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे'
बाद में तेज प्रताप यादव ने समर्थकों को समझाते हुए कहा कि कोई बात नहीं, अगले बूथ पर चलते हैं, बाद में इसे देख लेंगे। हालांकि, इस दौरान तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि महुआ से उनकी जीत तय है। जनता हमारे साथ है। थोड़ी दिक्कत आई है, लेकिन हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।