{"_id":"690c6e807185d1dc8b0e9c84","slug":"lucknow-electric-city-buses-stop-operating-in-mohanlalganj-passengers-upset-find-out-why-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : मोहनलालगंज में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन बंद, यात्री परेशान; जानिए इसकी वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : मोहनलालगंज में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन बंद, यात्री परेशान; जानिए इसकी वजह
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:16 PM IST
सार
लखनऊ में अचानक से संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों को नगर पंचायत मोहनलालगंज की सीमा पर उतार दिया जा रहा है, जिसके बाद दूसरे साधनों की तलाश करनी पड़ रही है।
विज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक बसें
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बस अड्डे से दुबग्गा तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन अचानक बंद होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड रही है। परिवहन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि अफसरों के आदेश पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।
Trending Videos
मोहनलालगंज बस स्टाप से इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन सोमवार से बंद कर दिया गया है। सिटी बसे बंद होने से कस्बे से लखनऊ, पीजीआई, तेलीबाग व दुबग्गा आने जाने वाले लगभग दो हजार यात्री प्रभावित हुए है। बताया जा रहा है अधिकारियों के आदेश के बाद सिटी बसें कस्बा मोहनलालगंज से तीन किलोमीटर पहले ही नगरीय क्षेत्र में आने वाले गोपाल खेडा तक सिटी बसे आकर वापस लौट जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों को नगर पंचायत मोहनलालगंज की सीमा पर उतार दिया जा रहा है जिसके बाद मोहनलालगंज तक आने के लिए लोगों को दूसरे साधनों की तलाश करनी पड़ रही है। दैनिक यात्री रितेश, आशू समेत तमाम यात्रियो ने बताया कि सिटी बसो के बंद होने से जेब पर बोझ बढ गया है आटो व टैम्पो से आने जाने पर ज़्यादा किराये का भुगतान करना पड़ रहा है। नगरीय परिवहन सेवा के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि नगरी परिवहन बस सेवा के तहत संचालित सिटी बसो का संचालन नगरीय सीमा तक ही किए जाने के निर्णय के बाद कस्बा मोहनलालगंज तक सिटी बसे नहीं जा रही है।