Lucknow : मकान पर कब्जे का प्रयास...मांगी पांच लाख रंगदारी; बोले-मुझे जानते नहीं, मैं क्या कर सकता हूं
लखनऊ में गाजीपुर के युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कुछ लोग मटियारी स्थित उनके मकान पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। पांच लाख की रंगदारी भी मांगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार
गाजीपुर के भवरकोल निवासी अमित राय ने तीन लोगों पर चिनहट के मटियारी स्थित उनके मकान पर कब्जे का प्रयास का आरोप लगाया है। तीनों ने पांच लाख की रंगदारी भी पीड़ित से मांगी। चिनहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अमित के मुताबिक, बीते दस अक्तूबर को उन्होंने मटियारी में एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट पर मकान बनवाकर और अपने नाम पर बिजली कनेक्शन लेकर वह गाजीपुर लौट गए। आरोप है कि चिनहट का रहने वाला अरमान उनके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
विरोध पर उसके साथी प्रॉपर्टी डीलर शोएब और प्रांशु धमकाते रहते हैं। आरोप है कि 31 अक्तूबर को सुबह दस बजे वह गाजीपुर से मटियारी स्थित मकान पहुंचे थे। तभी वहां शोएब और प्रांशु भी आ गया और मकान अरमान का बता कर धमकाना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने उनसे पांच रुपये की मांग की। विरोध पर आरोपियों गाली-गलौज शुरू कर दिया। भीड़ जुटने पर आरोपी वहां से धमकाते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है । साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जालसाजों ने तीन से हड़पे 8.26 लाख
मड़ियांव इलाके में आईआईएम रोड निवासी शिव प्रकाश सिंह के मुताबिक जरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में रिश्तेदार अखंड प्रताप सिंह के साथ आशीष अग्निहोत्री घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक करने आए थे। काम होने के बाद दोनों ने एसआरसीए असेस्ट्स कंपनी के बारे में बताया। उन्होंने कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने की बात कही। बातों में आने पर दोनों ने शिव प्रकाश को 31 जनवरी को गोमती नगर स्थित एक होटल में कंपनी के सीईओ जय प्रकाश गुप्ता से मिलाया।
आरोपी ने उन्हें कई तरह के प्रलोभ दिए। झांसे में आए शिव प्रकाश ने पांच लाख निवेश कर दिए। मगर उन्हें न तो मुनाफा मिला और निवेश की गई रकम। पीड़ित ने चार सितंबर को आईजीआरएस पर शिकायत की। वहां से उनका केस मड़ियांव थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं, गुडंबा निवासी कारोबारी संजय सिंह ने बीते 24 जून को व्हाट्सएप के जरिये दर्शिता इलेक्ट्रनिक्स के मालिक से संपर्क किया था। उन्होंने दुकान के मालिक को 2,83 लाख के मोबाइल का ऑर्डर दिया था।
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने एडवांस में रकम दे दी मगर उन्हें अभी तक मोबाइल नहीं मिले। ठगी होने पर पीड़ित ने गुडंबा पुलिस से शिकायत की। उधर, बाजारखाला के भदेवा निवासी धीरेंद्र कुमार कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा समिट बिलिडंग में सिक्योरिटी गार्ड हैं। 29 अक्तूबर को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई थी।
फोन करने वाले जालसाज ने उन्हें बातों में फंसाया और उनसे खाते की सारी जानकारी ले ली। इसके बाद कॉल कट गई ओर धीरेंद्र के मोबाइल पर 88 हजार रुपये के ट्रांजेक्श का मेसेज आ गया। पीड़ित ने बाजारखाला थाने में शिकायत की है। संबंधित थानों के प्रभरियों के मुताबिक सभी मामलों की जांच की जा रही है।