सब्सक्राइब करें

Bihar Election Live: '15 साल के जंगलराज में विकास शून्य', PM बोले- एक पूरी पीढ़ी का भविष्य RJD ने छीन लिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 06 Nov 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

 Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 News:: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर मत डाले जा रहे हैं। आज भागलपुर में पीएम मोदी की जनसभा भी है। चुनाव से संबंधित हर अपडेट आपको यहां मिलते रहेंगे। 

Bihar Election 2025 Live PM Modi Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Tejashwi Yadav Rally Updates News in Hindi
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:30 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: राहुल गांधी ने साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बिहार को फिर से प्रगति की राह पर लाना जरूरी है। उन्होंने कहा, “यहां दुनिया के सबसे अच्छे कॉलेज और विश्वविद्यालय बन सकते हैं, बेहतरीन अस्पताल और उद्योग लग सकते हैं, बिहार पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण का बड़ा केंद्र बन सकता है।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “ये काम मोदी और नीतीश के बस की बात नहीं है। नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि उनका रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के हाथ में है।”

03:27 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज बिहार में प्रथम चरण का चुनाव चल रहा है और चुनाव में बिहार की माताएं, बिहार का नौजवान, बिहार का अन्नदाता किसान झोंक कर NDA को वोट देने जा रहा है। 130 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और रुझान बताते हैं कि 100 से ज्यादा सीटों पर NDA ही जीतने जा रही है। अन्य 122 सीटों पर आपने यही परिणाम दे दिया तो कांग्रेस, राजद और इनके सभी सहयोगी दलों जिसमें पेशेवर खानदानी माफिया हैं, उनकी जमानत जब्त होनी तय है।"
03:21 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये महागठबंधन, कांग्रेस और राजद के रूप में झूठ का पुलिंदा लेकर, झूठे वादे करने के लिए आपके बीच आया है। हम(NDA) पीएम मोदी के नेतृत्व में जो बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं। याद करें हमने कहा था कि माफियाओं की संपत्ति को जब्त कर लेंगे तो उत्तर प्रदेश में हम ऐसा कर चुके हैं।"
02:38 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: अमित शाह ने किया बड़ा दावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं बिहार के जहां-जहां गया हूं, वहां एक ही बात सुनने को मिल रही है, 14 तारीख को लालू और सोनिया की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।” उन्होंने कहा, “बिहार की यही धरती है, जिसने सबसे पहले इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। यहीं से जयप्रकाश नारायण जी ने आपातकाल के विरोध की अलख जगाई थी।” अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “आज वही कांग्रेस पार्टी लालू के कंधे पर बैठकर बिहार में राज करना चाहती है। लेकिन राहुल जी, जिनके कंधे पर आप चढ़े हैं, वो भी हारेंगे और आप भी हारेंगे।”

02:24 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: PM मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार की समाजिक एकता को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा, “राजद ने समाज को जातीय दंगों में झोंक दिया, जबकि कांग्रेस ने धार्मिक दंगे भड़काए। भागलपुर दंगों का दाग कांग्रेस कभी नहीं मिटा सकती, जैसे सिखों के नरसंहार का दाग आज तक नहीं मिट पाया।” मोदी ने कहा कि ये दंगे कांग्रेस के कुशासन की पहचान हैं और जनता अब ऐसे लोगों को फिर से मौका नहीं देगी।
02:22 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राजद के लोग जिस ‘जंगलराज की पाठशाला’ में पढ़े हैं, वहां अ से अपहरण, फ से फिरौती, र से रंगदारी, प से परिवारवाद और घ से घोटाला सिखाया जाता है।” PM मोदी ने कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे लोगों को फिर कभी सत्ता में नहीं आने देगी। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को फिर से मजबूत बनाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
01:33 PM, 06-Nov-2025
जनसभा में रक्षा मंत्री का तीखा बयान

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद (RJD) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव की पार्टी की एक सभा में एक छोटे बच्चे, जिसकी उम्र मुश्किल से 6 या 7 साल होगी, को माइक देकर बुलवाया गया, ‘तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो हमारे हाथ में कट्टा होगा।’
 

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह उस पार्टी की सोच और संस्कार को दिखाता है। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या RJD फिर से बिहार में वही हालात लौटाना चाहती है, जो पहले ‘जंगलराज’ के दौर में थे?”
01:32 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: 14 नवंबर को NDA की बनेगी सरकार- अमित शाह का दावा


 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा, “आज बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है, दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। क्या आप जानना चाहते हैं कि 14 नवंबर को क्या नतीजा आएगा?” उन्होंने आगे कहा, “14 नवंबर को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और 11 बजे तक लालू और राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा। मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।”
 
01:31 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: चंपारण के किसानों ने गांधी जी को रास्ता दिखाया- प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे उस कांग्रेस पार्टी से हैं जिसे महात्मा गांधी ने रास्ता दिखाया, और महात्मा गांधी को राह दिखाने वाले थे बिहार के चंपारण के किसान। प्रियंका गांधी ने कहा, “सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपको देश के निर्माण में अपनी भूमिका समझनी होगी। जैसे आपके पूर्वजों ने आज़ादी की लड़ाई में योगदान दिया था, वैसे ही आज देश को बेहतर दिशा देने की ज़िम्मेदारी आपकी है।”
 
01:30 PM, 06-Nov-2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: बिहार के युवाओं की पहचान पर संकट लाने वालों को अब मौका नहीं मिलेगा- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे यह पूछने आए हैं कि बिहार के युवाओं की पहचान का संकट किसने पैदा किया? योगी ने कहा, “बिहार के युवा जहां भी गए, उन्होंने अपनी बुद्धि, प्रतिभा और मेहनत से समाज को आगे बढ़ाया। लेकिन बिहार के लिए पहचान का संकट RJD और कांग्रेस ने पैदा किया है। अब वही लोग फिर से जनता को छलने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इस बार RJD और कांग्रेस को कोई मौका नहीं देगी और राज्य को आगे बढ़ाने वाली सरकार को ही चुनेंगे।”


 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed