बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में क्यों हुआ वोट का बहिष्कार? जानें वजह
Bihar Assembly Elections 2025: मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि, ग्रामीणों ने पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। जब आज मतदान की बारी आई तो मतदान केंद्र पर सन्नाटा है। मतदान कर्मी राह देख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहां एक ओर मतदान चल रहा है। हर तरफ से मतदाताओं के वोट करने की खबरें आ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से वोट न करने का मामला सामने आया है। सुघराइन गांव में मतदाताओं ने नाराजगी के चलते मतदान में हिस्सा नहीं लिया। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव के बूथ संख्या 285 और 286 पर सुबह से एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। दोनों मतदान केंद्र पूरी तरह खाली पड़े हैं।
अब तक ग्रामीण अपने फैसले पर अड़े हैं
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले ही सड़क की बदहाली को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी नाराजगी के कारण लोगों ने मतदान से दूरी बना ली। करीब चार घंटे बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारी लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीण अपने फैसले पर अड़े हैं।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Live: '15 साल के जंगलराज में विकास शून्य', PM बोले- एक पूरी पीढ़ी का भविष्य RJD ने छीन लिया
'किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया'
गांव के निवासी उमेश साह ने बताया कि “हमारा इलाका हसनपुर स्टेशन के पास है, लेकिन वहां पहुंचने के लिए दो नदियां पार करनी पड़ती हैं। कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए भी कोई ठीक रास्ता नहीं है। कई वर्षों से इस दिशा में किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए हमने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।” ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क और आवागमन की समस्या दूर नहीं की जाती, तब तक वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।