सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar Assembly Elections 2025 voting boycott in Sughrain Village Kusheshwarsthan

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में क्यों हुआ वोट का बहिष्कार? जानें वजह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 06 Nov 2025 01:21 PM IST
सार

Bihar Assembly Elections 2025:  मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि, ग्रामीणों ने पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। जब आज मतदान की बारी आई तो मतदान केंद्र पर सन्नाटा है। मतदान कर्मी राह देख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
Bihar Assembly Elections 2025 voting boycott in Sughrain Village Kusheshwarsthan
यहां मतदान केंद्र पर सन्नाटा, राह देख रहे मतदान कर्मी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहां एक ओर मतदान चल रहा है। हर तरफ से मतदाताओं के वोट करने की खबरें आ रही हैं। वहीं,  दूसरी ओर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से वोट न करने का मामला सामने आया है। सुघराइन गांव में मतदाताओं ने नाराजगी के चलते मतदान में हिस्सा नहीं लिया। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव के बूथ संख्या 285 और 286 पर सुबह से एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। दोनों मतदान केंद्र पूरी तरह खाली पड़े हैं।

Trending Videos

अब तक ग्रामीण अपने फैसले पर अड़े हैं
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले ही सड़क की बदहाली को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी नाराजगी के कारण लोगों ने मतदान से दूरी बना ली। करीब चार घंटे बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारी लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीण अपने फैसले पर अड़े हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Live: '15 साल के जंगलराज में विकास शून्य', PM बोले- एक पूरी पीढ़ी का भविष्य RJD ने छीन लिया

'किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया'
गांव के निवासी उमेश साह ने बताया कि “हमारा इलाका हसनपुर स्टेशन के पास है, लेकिन वहां पहुंचने के लिए दो नदियां पार करनी पड़ती हैं। कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए भी कोई ठीक रास्ता नहीं है। कई वर्षों से इस दिशा में किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए हमने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।” ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क और आवागमन की समस्या दूर नहीं की जाती, तब तक वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed