{"_id":"690c5cecbeea539b51013002","slug":"attack-on-the-scorpio-of-cpi-ml-candidate-dr-satyendra-yadav-in-jaitpur-manjhi-assembly-constituency-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"छपरा में चुनावी रॉर: मांझी सीट से माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र की गाड़ी पर हमला, शीशे तोड़े; पुलिस टीम अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छपरा में चुनावी रॉर: मांझी सीट से माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र की गाड़ी पर हमला, शीशे तोड़े; पुलिस टीम अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:02 PM IST
सार
Bihar Crime: डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला किया गया है। यह घटना मांझी विधासभा क्षेत्र के जैतपुर गां की है। वाहन के शीशे तोड़े गए हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के दौरान छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस घटना में वाहन के शीशे तोड़ दिए गए।
Trending Videos
घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की बताई जा रही है। हमले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह घटना को दोपहर 2 बजे के आसपास असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है। हालांकि, इस घटना में विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव बाल- बाल बच गए है, लेकिन उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
मतदान केंद्र का निरीक्षण करने आए थे
बता दें, जैतपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या- 42 और 43 पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। उसके बाद मतदान केंद्र के बाहर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा। विरोध के बीच अचानक असामाजिक तत्वों की भीड़ उग्र हो गई। फिर स्कॉर्पियो गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना के दौरान विधायक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।
मामले में एफआईआर दर्ज
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले में एफआईआर की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। एसडीपीओ सहित कई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए है। वर्तमान में मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर दी गई है। वहीं, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विधायक और उनके सहयोगी पूरी तरह सुरक्षित हैं। विधि- व्यवस्था की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।